लाइव टीवी

जिस्म सीरीज में बिपाशा बसु-सनी लियोनी को मिली थी हीरो से ज्यादा फीस, रणदीप हुड्डा को आज भी है मलाल

Sunny Leone, Bipasha Basu
Updated Mar 07, 2021 | 09:26 IST

एक्ट्रेस और फिल्म प्रोड्यूसर पूजा भट्ट जल्द ही फिल्म बॉम्बे बेगम के जरिए वापसी करने जा रही हैं। प्रमोशन के दौरान पूजा भट्ट ने जिस्म, जिस्म 2 से सनी लियोनी और बिपाशा बसु की फीस का खुलासा किया है।

Loading ...
Sunny Leone, Bipasha BasuSunny Leone, Bipasha Basu
Sunny Leone, Bipasha Basu
मुख्य बातें
  • पूजा भट्ट जल्द ही एक्टिंग में कमबैक करने जा रही हैं।
  • पूजा भट्ट नेटफ्लिक्स की मूवी बॉम्बे बेगम में काम करने जा रही हैं।
  • पूजा भट्ट ने बताया कि उन्होंने जिस्म के लिए बिपाशा बसु और सनी लियोनी को कितनी फीस दी थी।

मुंबई. पूजा भट्ट एक्ट्रेस के साथ-साथ फिल्म प्रोड्यूसर भी हैं। पूजा दुशमन, जिस्म और जिस्म 2 जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस कर चुकी हैं। पूजा भट्ट ने बताया कि उन्होंने फिल्मों में एक्ट्रेस को मेल एक्टर से ज्यादा फीस दी। 

पिंकविला से  बातचीत में पूजा भट्ट ने बताया कि फिल्म दुश्मन के लिए काजोल को संजय दत्त से ज्यादा फीस मिली थी। वहीं, जिस्म और जिस्म 2 में बिपाशा बसु और सनी लियोनी को जॉन अब्राहम और रणदीप हुड्डा से ज्यादा फीस मिली। 

बकौल पूजा भट्ट, 'जब मैंने दुशमन फिल्म बनाई थी तो पहली बार काजोल को कास्ट किया था। मैंने काजोल को संजय दत्त से ज्यादा फीस दी, क्योंकि वह उकी फिल्म थी।'

रणदीप हुड्डा को आज भी मलाल
पूजा भट्ट ने जिस्म सीरीज के बारे में कहा- 'जब मैंने जिस्म सीरीज बनाई, हम जॉन अब्राहम को लॉन्च कर रहे थे। ऐसे में बिपाशा बसु को उससे काफी ज्यादा फीस दी गई।' 

एक्ट्रेस आगे कहती हैं, 'जब हम जिस्म 2 बना रहे थे तो सनी लियोनी को कास्ट किया था। इसके लिए हमने उसे एक बड़ी रकम दी थी। आज तक रणदीप हुड्डा को इस बात का मलाल है।' 

नहीं मायने रखता लड़का-लड़की
पूजा भट्ट के मुताबिक, 'फीस देते वक्त मैं रोल को ध्यान में रखती हूं। रोल ही तय करता है कि किस कलाकार को कितनी फीस मिलेगा। इसमें लड़का या लड़की मायने नहीं रखता है।' 

वर्कफ्रंट की बात करें तो पूजा भट्ट एक्टिंग में कमबैक करने जा रही हैं। पूजा भट्ट फिल्म बॉम्बे बेगम में नजर आने वाली हैं। ये फिल्म नेटफ्लिक्स में रिलीज होगी। इसे अलंकृता श्रीवास्तव डायरेक्ट कर रही हैं।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।