- पांच महीने से बंद फिल्मों और धारावाहिकों की शूटिंंग के लिए गाइडलाइन जारी
- सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने जारी किया SOP
- कड़े नियमों के तहत होगी फिल्मों और टीवी शो की शूटिंग
Guidelines of Film-tv Shooting: कोरोना महामारी के चलते लगभग पांच महीने से बंद फिल्मों और टीवी शोज की शूटिंग शुरू करने को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है। सरकार की ओर से शूटिंग के लिए विस्तृत गाइडलाइन जारी की गई है जिनका पालन करना बेहद आवश्यक होगा। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने गाइडलाइन संबंधी जानकारी दी है। केंद्र सरकार की ओर से एसओपी (SOP) जारी करने की जानकारी जावड़ेकर ने दी है।
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि मुझे खुशी हो रही है कि हम फिल्म और टीवी कार्यक्रम की शूटिंग के लिए मानक संचालन प्रक्रिया जारी कर रहे हैं। फिल्मों और टीवी सीरियलों की शूटिंग शुरू करने के लिए दिशानिर्देश दिए गए हैं जिनका अनुपालन करना होगा। कैमरे पर रिकॉर्ड किए जा रहे लोगों को छोड़कर बाकी सभी को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने के नियमों का पालन करना होगा।
शूटिंग संबंधी गाइडलाइन की खास बातें-
- एसओपी शूट स्थानों और अन्य कार्य स्थानों पर पर्याप्त उचित दूरी को सुनिश्चित करता है साथ ही इसमें उचित स्वच्छता, भीड़ प्रबंधन और सुरक्षात्मक उपकरणों के लिए प्रावधान सहित उपाय शामिल हैं।
- शूटिंग के दौरान संभव हो तो छह फीट की दूरी अनिवार्य रूप से रखी जाए। शूटिंग सेट पर थर्मल स्क्रीनिंग को सुनिश्चित किया जाए। कैमरे के सामने सीन में संभव हो तो मास्क का इस्तेमाल एक्टर्स भी करें।
- प्रोडक्शन हाउस को निर्देश दिए गए हैं कि वह विजिटर्स और ऑडियंस को सेट्स पर ना बुलाएं। खासकर रियलिटी शोज के लिए।
- आउटडोर शूट के लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा दिए गए या बताए गए दिशानिर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा।
- प्रोडक्शन हाउस के सेट्स को लगातार सेनिटाइज किया जाए।
- स्टॉफ के लिए भी जरूरी निर्देश दिए गए हैं। सेट पर कॉस्ट्यूम, विग, मेकअप आइटम का साझा इस्तेमाल करने से बचने के निर्देश दिए गए हैं।
- दृश्य, अनुक्रम, सेट-अप, कैमरा लोकेशन, कास्ट और क्रू सदस्यों का स्थान, बैठने की व्यवस्था, भोजन और खानपान की व्यवस्था, भोजन के अलग अलग वक्त जैसे पहलुओं की योजना सामाजिक दूरी के नियम को ध्यान में रखते हुए बनाई जानी चाहिए।
- शूटिंग के वक्त प्रोडक्शन दल को कम से कम संख्या में कास्ट और क्रू सदस्यों को लेना चाहिए।
- ऐसे स्टूडियो जहां बहुत सारे सेट हैं वहां अलग अलग प्रोडक्शन इकाइयों को बुलाने और पैकअप का समय अलग अलग सुनिश्चित किया जाना चाहिए।
- सेट, कैफेटेरिया, मेकअप रूम, एडिटिंग रूम, वैनिटी वैन, शौचालय जैसे साझा इस्तेमाल वाले स्थानों को नियमित रूप से साफ किया जाना चाहिए।
- बुजुर्ग कर्मचारी, गर्भवती महिलाएं, ऐसे कर्मचारी जो बीमार हैं उन्हें सावधानी बरतनी चाहिए।
प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, 'हमने अंतरराष्ट्रीय अनुभवों के आधार पर और स्वास्थ्य मंत्रालय एवं गृह मंत्रालय से विचार-विमर्श करने के बाद एसओपी तैयार किए हैं। मुझे यकीन है कि सभी लोग इसका स्वागत करेंगे और सभी राज्य इसे लागू करेंगे।'