तस्वीर साभार: Instagram
मुख्य बातें
- प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा का डांस वीडियो वायरल हो रहा है।
- मधु चोपड़ा वीडियो में बेटी की जेठानी सोफी टर्नर संग थिरक रही हैं।
- मधु और सोफी की बॉन्डिंग वीडियो में काफी जबरदस्त है।
'गेम ऑफ थ्रोन्स' स्टार सोफी टर्नर के संबंध न केवल उनकी देवरानी और अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के साथ अच्छे हैं, बल्कि प्रियंका की मां मधु चोपड़ा के साथ भी उनका काफी अच्छा रिश्ता है। हाल ही में वायरल हो रहा नया वीडियो इस बात का सबूत है। इंटरनेट पर वायरल यह वीडियो कनेक्टीकट का है जहां जोनस ब्रदर्स मंच पर परफॉर्मेस देते नजर आ रहे हैं और सोफी टर्नर, प्रियंका की मां मधु चोपड़ा संग थिरकती नजर आ रही हैं।
प्रियंका ने पिछले साल दिसंबर में निक जोनस संग शादी की और तब से वह निक के परिवार के सदस्यों संग काफी घुलमिल गई हैं और अक्सर उन्हें उनके साथ कहीं न कहीं घूमते देखा जाता है, खासकर सोफी के साथ वो नजर आती रहती हैं।