लाइव टीवी

Salman Khan Eid: हिट रहा सलमान खान और ईद का कॉम्‍बो, अक्षय की टक्‍कर के साथ क्‍या इस बार बदल जाता दांव

Updated May 25, 2020 | 11:20 IST

Salman Khan Eid Releases: पूरे देश में ईद का त्‍यौहार मनाया जा रहा है। कोरोना वायरस ने पूरा जनजीवन अस्‍त व्‍यस्‍त कर द‍िया है और इसी के चलते ईद भी घरों के भीतर ही मनाई जा रही है।

Loading ...
Salman khan Radhe vs Laxxmi Bomb

Salman Khan Eid Releases: पूरे देश में ईद का त्‍यौहार मनाया जा रहा है। कोरोना वायरस ने पूरा जनजीवन अस्‍त व्‍यस्‍त कर द‍िया है और इसी के चलते ईद भी घरों के भीतर ही मनाई जा रही है। स‍िनेमा जगत को कोरोना ने भारी नुकसान पहुंचाया है। बीते एक दशक से सलमान खान और ईद का कॉम्‍बो दर्शकों को मिलता रहा है। ऐसा माना जाता था जैसे ईद पर फ‍िल्‍म रिलीज करने का सलमान खान का एकाधिकार है रहा है लेकिन इस बार ईद पर उन्‍हें अक्षय कुमार से टक्‍कर मिलने वाली थी। सलमान खान की राधे और अक्षय कुमार की फ‍िल्‍म लक्ष्‍मी बॉम्‍ब इसी दिन रिलीज होने वाली थी। दर्शक भी दोनों सितारों की टक्‍कर देखने के लिए बेहद उत्‍साहित थे। 

कोरोना के संक्रमण की वजह से इस बार ईद सलमान खान की फ‍िल्‍म के बिना ही गुजर जाएगी। ऐसा बीते दशक में पहली बार हो रहा है जब ईद पर फैंस को अपने भाईजान की फ‍िल्‍म का तोहफा नहीं मिल पा रहा है। अक्षय कुमार की फ‍िल्‍म लक्ष्‍मी बॉम्‍ब और सलमान खान की राधे को मेकर्स ने कोरोना के चलते खिसका दिया है।

ट्रेड एनालिस्ट रोहित जायसवाल का मानना है कि अगर कोरोना नहीं फैलता और अगर राधे अकेले रिलीज होती तो पहले दिन 35 करोड़ का कारोबार कर सकती थी। वहीं अगर राधे और लक्ष्‍मी बॉम्‍ब का क्‍लैश होता तो सलमान खान की राधे 25 करोड़ और लक्ष्‍मी बॉम्‍ब 14 करोड़ की ओपनिंग देती। 

ईद पर हिट सलमान खान
सलमान खान ने बीते पांच सालों में ईद के मौके पर कीर्तिमान रचे हैं। सलमान खान साल 2013 के अलावा 2010 से लगातार ईद पर अपनी फिल्म रिलीज कर रहे हैं। उन्होंने इन 10 सालों में सिर्फ 2013 में ही ईद पर कोई फिल्म नहीं की थी। बीते साल यानि 2019 में ईद पर उनकी फ‍िल्‍म भारत र‍िलीज हुई थी जिसने पहले ही दिन 42.30 करोड़ का कारोबार किया था।

शानदार रही है ओपनिंग
रेस 3 (साल 2018)- 29.17 करोड़ 
ट्यूबलाइट (साल 2017)-  21.15 करोड़
सुल्‍तान (2016)- 36.54 करोड़
बजरंगी भाईजान (2015)- 27.25 करोड़ 
किक (2014)- 26.40 करोड़
एक था टाइगर (2012)- 32.93 करोड़
बॉडीगार्ड (2011)- 21.60 करोड़
दबंग (2010)- 14.50 करोड़ 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।