न्यूटन, स्त्री जैसी सफल फिल्मों से सिनेमा में अलग पहचान बनाने वाले एक्टर राजकुमार दर्शकों के दिलों में जगह बना चुके हैं। स्त्री को तो बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सराहना और सफलता मिली। राजकुमार राव अब खुद को एक सोलो एक्टर के रूप में स्थापित कर चुके हैं और अब उन्होंने अपनी फीस में भारी इजाफा कर दिया है। खबरों की मानें तो लव रंजन की फिल्म के लिए उन्होंने भारी भरकम फीस ली है।
रिपोर्ट के अनुसार राजकुमार राव ने हाल ही में लव रंजन की एक फिल्म साइन की है जिसके लिए उन्होंने 9 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं। ऋषिकेश मुखर्जी की सुपरहिट कॉमेडी फिल्म 'चुपके चुपके' की रीमेक होगी जिसमें राजकुमार राव लीड रोल निभाएंगे।
राजकुमार राव ने 2010 में फिल्म लव, सेक्स और धोखा से उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद रागिनी एमएमएस, काई पो चे, डॉली की डोली, बहन होगी तेरी, बरेली की बर्फी, न्यूटन, शादी में जरूर आना, ओर्मेटा, फन्ने खां, जजमेंटल है क्या जैसी शानदार फिल्मों में उन्होंने काम किया।
बता दें कि दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन करने वाले राजकुमार राव 31 अगस्त 1984 को हरियाणा के गुरुग्राम में पैदा हुए थे। गुरुग्राम से ही राजकुमार राव ने अपनी पढ़ाई पूरी की है और ग्रेजुएशन के लिए उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिला लिया था। इसके बाद राजकुमार ने एफटीआईआई, पुणे से भी पढ़ाई और मायानगरी पहुंच गए। राजकुमार राव के पास फिलहाल कई फिल्में हैं, जिनमें मेड इन चाइना, रूही अफ्ज़ा और तुर्रम खां शामिल हैं।