- राम गोपाल वर्मा ने आरआरआर, द कश्मीर फाइल्स और केजीएफ 2 पर दिया विवादित बयान।
- राम गोपाल वर्मा ने केजीएफ 2 की सफलता पर जताई हैरानी।
- राम गोपाल वर्मा ने सर्कस से की फिल्म आरआरआर की तुलना।
Ram Gopal Varma on KGF 2, The Kashmir Files, RRR: साल 2022 बॉलीवुड के लिए काफी खराब रहा। कई फ्लॉप फिल्मों के बावजूद साउथ सिनेमा के मशहूर अभिनेता यश की केजीएफ 2, अनुपम खेर की द कश्मीर फाइल्स, आरआरआर ने बंपर कमाई की है। अब एक हालिया इंटरव्यू में विवादित बॉलीवुड डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने इन फिल्मों की कामयाबी का मजाक उड़ाया है। राम गोपाल वर्मा ने इन तीनों ही फिल्मों को बेहद खराब बताया है। फिल्म आरआरआर के लिए राम गोपाल वर्मा ने कहा कि ये फिल्म नहीं एक सर्कस था।
डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में केजीएफ 2 पर निशाना साधते हुए कहा, “केजीएफ चैप्टर 2 और द कश्मीर फाइल्स दो ऐसी फिल्में हैं, जिन्होंने सब कुछ बर्बाद कर दिया है। दोनों ही फिल्में एक दूसरे से बहुत अलग किस्म की हैं। मगर इसमें भयावह सच ये है कि बॉलीवुड में ये फिल्म किसी को पसंद नहीं आई। लेकिन जब आपको कोई फिल्म अच्छी नहीं लगती मगर फिर भी वो बेहतरीन कमाई कर ले, तो आप कंफ्यूज हो जाते हैं कि अब क्या करना चाहिए। आपको बता दें कि प्रशांत नील द्वारा निर्देशित केजीएफ 2 के हिंदी वर्जन ने 430 करोड़ रुपए से अधिक का कलेक्शन किया है।
Also Read: राम गोपाल वर्मा का खुलासा, Gay नहीं हूं लेकिन इस शख्स को करना चाहता था Kiss
आरजीवी बोले- 'धीमी है द कश्मीर फाइल्स'
विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित द कश्मीर फाइल्स के बारे में बात करते हुए आरजीवी कहते हैं कि, “द कश्मीर फाइल्स भी कुछ अलग नहीं है। फिल्म को एक ऐसे अनजान निर्देशक ने बनाया है जिसे बॉलीवुड ने कभी गंभीरता से लिया ही नहीं। अनुपम खेर फिल्म में सबसे ज्यादा जाने जाने वाले अभिनेता थे। लेकिन फिर भी फिल्म ने 250 करोड़ रुपये की कमाई हासिल की। द कश्मीर फाइल्स अब तक की सबसे धीमी फिल्म थी। एक फिल्मकार के रूप में हमे जो कुछ नहीं बनाना है, ये फिल्म उसके खिलाफ गई है। फिल्म का कोई स्क्रीनप्ले नहीं है, दूसरा एक्ट नहीं है, कोई इंटरवल नहीं है, क्लाइमेक्स नहीं है।'
आरआरआर को बताया सर्कस
राम गोपाल वर्मा ने कहा, 'लोग द कश्मीर फाइल्स को देख कर तारीफों के पुल बांधने से नहीं थक रहे हैं। मुझे नहीं लगता कि लोगों ने पिछले 20 सालों में इतनी गंभीरता से किसी फिल्म को देखा होगा।' वहीं, राजामौली की आरआरआर को लेकर आरजीवी ने फिल्म की तुलना एक सर्कस से की।'
राम गोपाल वर्मा के मुताबिक, 'आरआरआर का वो सीन जहां राम चरण और जूनियर एनटीआर एक लड़के को बचाते हैं, वह मुझे सर्कस की याद दिलाता है। सर्कस में ही लोग ऐसे रस्सियां पकड़कर इधर-उधर झूलते हैं। मैंने ये बात एस.एस.राजामौली को बताई थी।'