लाइव टीवी

Alia Bhatt Ranbir Kapoor Wedding: 'हमारी शादी कब होगी?' Ranbir Kapoor ने गर्लफ्रेंड Alia Bhatt से पूछा सीधा सवाल, शर्माते हुए दिया ये जवाब

Ranbir Kapoor And Alia Bhatt
Updated Dec 15, 2021 | 20:35 IST

Ranbir Kapoor Alia Bhatt Wedding: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म बह्मास्त्र का मोशन पोस्टर रिलीज हो गया है। इस दौरान रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने अपनी शादी से जुड़े सवाल का जवाब दिया।

Loading ...
Ranbir Kapoor And Alia BhattRanbir Kapoor And Alia Bhatt
Ranbir Kapoor, Alia Bhatt
मुख्य बातें
  • रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र का मोशन पोस्टर रिलीज हो गया है।
  • मोशन पोस्टर रिलीज के दौरान रणबीर और आलिया भट्ट ने अपनी शादी के सवाल का जवाब दिया।
  • रणबीर ने आलिया से पूछा, 'हमारी शादी कब होगी।'

Ranbir Kapoor Alia Bhatt on Wedding: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र फिल्म का फैंस पिछले तीन साल से इंतजार कर रहे थे। संजू के बाद रणबीर कपूर भी इस फिल्म के जरिए वापसी कर रहे हैं। ब्रह्मास्त्र का मोशन पोस्टर रिलीज हो गया है। पोस्टर के रिलीज इवेंट के दौरान रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की केमेस्ट्री साफ नजर आ रही है। फैन इवेंट के दौरान रणबीर से पूछा कि वह और आलिया भट्ट शादी (Ranbir Kapoor Alia Bhatt Wedding) कब कर रहे हैं? 

पोस्टर रिलीज के बाद रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) फैंस के सवालों के जवाब दे रहे थे। सबसे पहले एक फैन ने पूछा कि आप दोनों शादी कब कर रहे हैं। इस पर रणबीर ने कहा, 'इस साल कई लोग शादी कर रहे हैं। मुझे लगता है कि हमें इस बात से खुश होना चाहिए। इसके बाद रणबीर ने आलिया से पूछा, 'हमारी कब होगी? इस पर आलिया ने शर्माते हुए कहा, 'तुम मुझसे पूछ रहे हो। इस पर डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने कहा, 'आज के लिए एक ही डेट काफी है।'

Brahmastra Movie Motion Poster

पिता ऋषि कपूर को किया याद 
रणबीर कपूर ने फैन इवेंट में अपने दिवंगत पिता ऋषि कपूर को भी याद किया। रणबीर ने बताया कि, 'मैं आज अपने पिता को बहुत अधिक मिस कर रहा हूं। मुझे याद है जब ये फिल्म बन रही थी वह अयान से लड़ रहे थे। वह लगातार कहते थे कि तुम कर क्या रहे हो। कौन एक फिल्म बनाने में इतना वक्त लगाता है। कौन इतने पैसे खर्च करता है। भारत में वीएफएक्स फिल्म कौन देखता है। मुझे उम्मीद है कि वह ये देखकर मुस्कुरा रहे होंगे।'

ऐसा है ब्रह्मास्त्र का मोशन पोस्टर
एक मिनट 14 सेकंड के मोशन पोस्टर की शुरुआत में रणबीर कपूर आलिया भट्ट् के किरदार ईशान से कहते हैं, 'दुनिया में कुछ चल रहा है। ऐसा कुछ जो नॉर्मल लोगों की समझ के बाहर है। कुछ पुरानी शक्तियां हैं कुछ अस्त्र।'  आलिया पूछती हैं, 'ये सब तुम्हें क्यों दिख रहा है। तुम हो कौन शिवा?  

रणबीर कपूर के अंदर कुछ शक्तियां आती है। इसके बाद रणबीर कपूर का फर्स्ट लुक सामने आता है। ब्रह्मास्त्र में रणबीर कपूर का किरदार भगवान शिव पर आधारित है। रणबीर कपूर के हाथों में त्रिशूल है। वहीं, बैकग्राउंड में भगवान शिव की मूर्ति नजर आ रही है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।