लाइव टीवी

Brahmastra Release से पहले बोले रणबीर कपूर कि बायकाॅट ट्रेंड से नहीं लगता डर, शमशेरा के औंधे मुंह गिरने का बताया ये कारण

Ranbir Kapoor On Film Shamshera Failure, Ranbir Kapoor On Shamshera Not Doing Well On Box Office
Updated Sep 07, 2022 | 19:41 IST

Ranbir Kapoor On Film Shamshera Failure: लोगों को रणबीर कपूर की फिल्म शमशेरा से काफी उम्मीदें थीं लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पाई थी। ऐसे में रणबीर कपूर ने बायकॉट ट्रेंड को नहीं ‌बल्कि किसी और चीज को इस फिल्म के फेलियर का कारण बताया है। 

Loading ...
Ranbir Kapoor On Film Shamshera Failure, Ranbir Kapoor On Shamshera Not Doing Well On Box OfficeRanbir Kapoor On Film Shamshera Failure, Ranbir Kapoor On Shamshera Not Doing Well On Box Office
तस्वीर साभार:&nbspInstagram
Ranbir Kapoor
मुख्य बातें
  • बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी फिल्म शमशेरा।
  • रणबीर कपूर और वाणी कपूर ने निभाई थी मुख्य भूमिका।
  • शमशेरा के फेल होने पर रणबीर कपूर ने दिया रिएक्शन।

Ranbir Kapoor On Film Shamshera Failure: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र पिछले कई दिनों से सुर्खियों में बनी हुई है। इस फिल्म का काउंटडाउन शुरू हो गया है क्योंकि 9 सितंबर को बड़े पर्दे पर यह फिल्म रिलीज होने वाली है। एक तरफ जहां हर जगह बायकॉट ट्रेंड कि आग तेजी से फैलती जा रही है। वहीं अब यह देखना बेहद दिलचस्प हो गया है कि क्या यह फिल्म भी इस आग की में चपेट में आ जाएगी या फिर एक नया इतिहास रच देगी। एक तरफ जहां मेकर्स इस फिल्म की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं वहीं अब एक्टर रणबीर कपूर ने अपनी फिल्म शमशीरा के फेलियर को लेकर चुप्पी तोड़ी है। 

Also Read: ड्रामाटिक थ्रिलर सीरीज के साथ डिजिटल दुनिया में कदम रखेंगी जूही चावला-आयशा जुल्का, ऑल वुमन वेब सीरीज है हश हश 

दिल्ली में ब्रह्मास्त्र के प्रमोशनल इवेंट के दौरान रणबीर कपूर ने बताया कि शमशेरा का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हश्र किस वजह से हुआ। उन्होंने कहा कि 'मुझे कोई नेगेटिविटी महसूस नहीं हुई। अगर शमशेरा बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल पाई तो इसका मतलब यह है कि लोगों को यह फिल्म पसंद नहीं आई। यह फिल्म कमाल नहीं कर पाई क्योंकि इसका कंटेंट अच्छा नहीं था।' इसके बाद उन्होंने कहा 'अगर कोई फिल्म नहीं चलती है तो इसका कोई और कारण नहीं है, अगर फिल्म नहीं चल रही है तो इसका मतलब यही है कि उसका कंटेंट अच्छा नहीं है।' 

Also Read: 'बोटॉक्स ज्यादा हो गया' - ऐश्वर्या राय बच्चन हो रहीं बुरी तरह से ट्रोल, नया लुक एक्ट्रेस को पड़ा भारी

फिल्म शमशेरा में रणबीर कपूर के साथ संजय दत्त, वाणी कपूर रोनित रॉय, सौरव शुक्ला और आशुतोष राणा भी नजर आए थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी। इस मल्टीस्टारर फिल्म ने सिर्फ 68 करोड़ रुपए की कमाई ही की थी। रणबीर कपूर के इस कमेंट से ऐसा महसूस हुआ जैसे कि वह बायकॉट ट्रेंड पर बोलने से बच रहे हैं। ऐसा इसलिए भी हो सकता है क्योंकि 9 सितंबर को उनकी फिल्म ब्रह्मास्त्र रिलीज होने वाली है। ऐसे में वह‌ बायकॉट ट्रेंड पर रिएक्शन ना देकर कॉन्ट्रोवर्सी को और बढ़ने से रोक रहे हैं।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।