- सोशल मीडिया पर नहीं हैं बॉलीवुड सेलिब्रिटी इमरान खान।
- सोशल मीडिया से कोसों दूर रहती हैं रानी मुखर्जी।
- सोशल मीडिया पर नजर नहीं आती हैं बॉलीवुड अदाकारा रेखा।
Bollywood Celebs Who Are Not On Social Media: जैसे ही सोशल मीडिया खोलो वैसे ही हर जगह बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के फोटो और वीडियोज छाए रहते हैं। सोशल मीडिया पर तो जैसे बॉलीवुड सेलिब्रिटीज का ही राज चलता है। इस डिजिटल युग में अपने फैंस के साथ कनेक्टेड रहने का सबसे अच्छा स्त्रोत सोशल मीडिया है। यही बात बॉलीवुड सेलिब्रिटीज अच्छी तरह से जानते हैं और इसका उपयोग करते हैं। पाॅपुलैरिटी गेन करने के लिए भी सोशल मीडिया काफी प्रभावशाली स्त्रोत है। लेकिन बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसे कई सेलिब्रिटीज ऐसे भी हैं जो सोशल मीडिया से दूर रहते हैं। यह सेलिब्रिटीज फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर या इंस्टाग्राम का इस्तेमाल नहीं करते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस लिस्ट में सैफ अली खान (Saif Ali Khan), रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), रानी मुखर्जी (Rani Mukherjee), इमरान खान (Imran Khan) और रेखा (Rekha) शामिल हैं।
रणबीर कपूर
सोशल मीडिया पर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) का अकाउंट नहीं है। वह सोशल मीडिया से दूर रहते हैं। लेकिन रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर (Neetu Kapoor) और उनकी बहन रिद्धिमा कपूर (Riddhima Kapoor Sahni) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। दूसरी ओर, रणबीर कपूर की गर्लफ्रेंड कहे जाने वाली अदाकारा आलिया भट्ट (Alia Bhatt) भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं।
सैफ अली खान
पटौदी खानदान में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) एक ऐसे सदस्य हैं जो सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं करते हैं। लेकिन सैफ अली खान की पत्नी करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) और उनकी बहनें सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान (Sara Ali Khan) भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं।
रेखा
बॉलीवुड की सीनियर अदाकारा रेखा (Rekha) यूं तो कई इवेंट और पार्टियों में अक्सर दिखाई देती हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर उन्हें ढूंढ पाना नामुमकिन है क्योंकि वह सोशल मीडिया से कोसों दूर रहती हैं।
रानी मुखर्जी
रानी मुखर्जी (Rani Mukherjee) भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर नहीं हैं। रानी की तरह उनके पति आदित्य चोपड़ा भी सोशल मीडिया से दूर भागते हैं। यह दोनों सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने से बचते हैं।
इमरान खान
बॉलीवुड को जाने तू या जाने ना, दिल्ली 6 और आई हेट लव स्टोरीज जैसी कई सुपरहिट फिल्म दे चुके इमरान खान (Imran Khan) भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से दूर रहते हैं। बाकी बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की तरह वह सोशल मीडिया का ट्रैंड फॉलो नहीं करते हैं।