- होली के गानों के बिना होली का त्यौहार है फीका
- बॉलीवुड के कई होली के एवरग्रीन गाने हैं
- इन सॉन्ग्स पर जमकर ठुमके भी लगाए जाते हैं
Holi 2022 Popular Bollywood Songs: होली के गानों के बिना होली का त्यौहार बिल्कुल फीका- फीका सा लगता है। बॉलीवुड के कुछ ऐसे होली के गाने हैं, जो अभी भी लोगों के दिलों पर राज करते हैं। होली का नाम लेते ही ये गाने खुद ब खुद उनकी जुबान पर आ जाते हैं। तो चलिए जानते है उन गानों के बारे में जो सालों से ट्रेंड में हैं और आज भी उन्हें हर साल होली पर सुना जाता है और जमकर ठुमके भी लगाए जाते हैं इन सॉन्ग्स पर। होली के सदाबहार गाने, एवरग्रीन होली संग्स की लिस्ट, जो हर साल होली पर जरूर बजाये जाते हैं
अगर सबसे ज्यादा होली पर सुनाई देने वाले गाने की बात करें तो, इनमें शोले फिल्म का होली सॉन्ग ‘होली के दिन दिल मिल जाते हैं’ गाना शामिल है। बता दें कि जब ये गाना बजता है तो हर कोई होली की मस्ती से झूम उठता है और उनके कदम अपने आप थिरकने पर मजबूर हो जाते हैं।
'रंग बरसे'
फिल्म सिलसिला का होली सॉन्ग 'रंग बरसे' तो एवरग्रीन है, जिसमें अमिताभ बच्चन, रेखा, संजीव कपूर और जया भादुड़ी पर फिल्माए गया है। ये गाना जब तक होली के त्योहार पर नहीं बजता, तब तक होली का मजा नहीं आता।
Also Read: खेसारी के नए होली गीत 'भतार सखी बहरे बा' ने जमाया रंग, देखें जबरदस्त वीडियो
'आज न छोड़ेंगे हम जोली'
कटी पतंग का गीत 'आज न छोड़ेंगे हम जोली' भी होली पर बना सॉन्ग है, जिसे इस फेस्टिवल पर जब तक ना बजाया जाए तब तक होली का नशा सिर नहीं चढ़ता और सब फीका फीका सा नजर आता है। इन गानों को डीजे पर बजाए बिना होली का त्योहार अधूरा है।
होली पर बजने वाले कुछ पॉपुलर गाने
- बलम पिचकारी
- डू मी ए फेवर लेट्स प्ले होली
- होरी खेले रघुवीरा
- बद्रीनाथ की दुल्हनिया टाइटल सॉन्ग
- गली गली
- गोरी तू लठ मार
इन गानों पर ठुमके लगाए बिना होली के रंगों में मस्ती नहीं भरती। तो इस होली आप भी अपने त्योहार को और मस्तीभरा बनाएं।