तस्वीर साभार: Instagram
मुख्य बातें
- गली बॉय फेम विजय वर्मा जल्द नई फिल्म में नजर आने वाले हैं।
- विजय की नई फिल्म का नाम हुड़दंग है।
- फिल्म में विजय एक कॉलेज के छात्र के रूप में नजर आएंगे।
'गली बॉय' में रणवीर सिंह के दोस्त का रोल प्ले करने वाले विजय वर्मा जल्द नई फिल्म में नजर आने वाले हैं। विजय वर्मा की आने वाली फिल्म 'हुड़दंग' है इसमें वो 90 के दशक के एक कॉलेज छात्र की भूमिका निभा रहे हैं। इस कैरेक्टर के चलते विजय को कई सारे लुक टेस्ट से होकर गुजरना पड़ा है। फिल्म में वह इलाहाबाद के किसी कॉलेज के छात्र के रूप में नजर आएंगे।
एक्टर विजय वर्मा बताते हैं, 'कई प्रयासों के बाद हम फाइनल लुक पर पहुंचे। हम इस स्थिति को बेहतर ढंग से दिखाना चाहते थे, जिस वजह से हमने उस दौर के कई लोगों से इसकी जानकारी भी ली।'
विजय ने आगे बताया, 'शीतल शर्मा इस फिल्म की डिजाइनर हैं और लोहा सिंह (किरदार) का सटीक चित्रण करने के लिए हमने कई प्रयासों पर साथ मिलकर काम किया। ताकत और नेतृत्व उसके किरदार की विशेषता है और हम चाहते थे कि यह उसकी स्टाइलिंग में झलकें।' बता दें, फिल्म की पटकथा 90 के दशक में कॉलेजों में रही राजनीतिक पृष्ठभूमि पर आधारित है।