लाइव टीवी

तीन घंटे तक चला था Ranveer Singh का न्यूड फोटोशूट, फोटोग्राफर ने बताया ऐसी थी एक्टर की हालत

Ranveer Singh
Updated Jul 27, 2022 | 18:52 IST

Ranveer Singh nude photoshoot photographer Ashsih Shah: रणवीर सिंह के न्यूड फोटोशूट पर काफी बवाल हो रहा है। इस फोटोशूट को फोटोग्राफर आशीष शाह ने किया था। आशीष शाह से जानिए इस फोटोशूट की पूरी कहानी...

Loading ...
Ranveer SinghRanveer Singh
Ranveer Singh
मुख्य बातें
  • रणवीर सिंह न्यूड फोटोशूट के कारण विवादों में हैं।
  • रणवीर सिंह के इस फोटोशूट के पीछे फोटोग्राफर आशीष शाह हैं।
  • आशीष शाह ने बताया कि कैसे हुआ था रणवीर सिंह का ये फोटोशूट।

मुंबई. रणवीर सिंह न्यूड फोटोशूट के कारण विवादों में हैं। रणवीर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज हुई है। इसके अलावा कई संगठन एक्टर का विरोध कर रहे हैं।  सोशल मीडिया भी इस मामले में दो हिस्सों में बंट गया है। इस फोटोशूट के पीछे फोटोग्राफर आशीष शाह हैं। आशीष शाह ने बताया कि इस फोटोशूट में तीन घंटे का वक्त लगा था। इस दौरान रणवीर सिंह पूरी तरह सहज थे। यही नहीं, न्यूड फोटोशूट करने का आइडिया रणवीर सिंह का ही था।  

ई टाइम्स से बातचीत में आशीष शाह ने रणवीर सिंह के न्यूड फोटोशूट का पूरा किस्सा बताया। आशीष शाह ने कहा, 'ये फोटोशूट ब्रांदा के महबूब स्टूडियो में हुआ था। इस फोटोशूट का आइडिया खुद रणवीर का था। हम दोनों जब मिले तो रणवीर काफी सहज थे। वह बिल्कुल भी शर्मा नहीं रहे थे। हम एक दूसरे की इज्जत करते हैं। मैं सेलिब्रिटी के साथ शूट नहीं करता, जब तक ये यकीन न हो जाए कि हमें एक दूसरे पर भरोसा है। फोटोशूट के दौरान रणवीर सिंह को खास शारीरिक बनावट में रहना था। इसमें तीन घंटे का समय लगा था। मैं उन्हें अलग पॉश्चर में दिखाना चाहता था।'

Also Read: रणवीर सिंह नहीं मिलिंंद सोमन हैं असली न्यूड फोटो किंंग, 27 साल पहले फंसे थे केस में , जानें क्या हुए थे आरोपी साबित

टैलेंटेड हैं रणवीर सिंह
आशीष शाह आगे कहते हैं, 'रणवीर सिंह बेहद टैलेंटेड हैं। फोटोशूट के दौरान उन्होंने बेहद अच्छे से परफॉर्म किया। उन्हें मेरे काम के बारे में पूरी जानकारी थी। फोटोशूट के लिए रणवीर की तरफ से किसी बड़े फिजिकल बदलाव की जरूरत नहीं थी। वह हमेशा ही शेप में रहते हैं। हम दोनों ने फिल्मों के बारे में काफी बातचीत की। इसके अलावा एक्टर ने उन डायरेक्टर्स के बारे में कई बातें बताई, जिनके साथ वह काम कर चुके हैं। मेरा फोटोशूट को लेकर जैसा विजन था रणवीर ने वैसे ही मुझे मेरा काम करने दिया।'

रणवीर सिंह के फोटोशूट पर हुए विवाद पर आशीष शाह ने कहा, 'ये सब हंगामा बेकार है। रणवीर सिंह ने फोटोशूट के बाद वहां पर अपनी तस्वीरें देखी ही नहीं। उन्होंने फोटोशूट कराया, जो उनका काम था और चले गए। हमने ये अच्छी मंशा से किया लेकिन, हमेशा एक वर्ग होगा जो इन चीजों पर आपत्ति दर्ज कराएगा।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।