- रणवीर शौरी ने बॉलीवुड में अपने गुजरे हुए दौर के हालात साझा किए हैं।
- रणवीर ने बताया कि चीजें इतनी बुरी हो गई थीं कि भारत छोड़ने के लिए भी फोर्स किया गया था।
- रणवीर ने यह बात कुबूल की कि कई बार उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का मन बना लिया था।
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की दुखद मृत्यु ने एक बार फिर से बॉलीवुड में 'नेपोटिज्म' और 'आउटसाइडर्स के साथ व्यवहार' के विवाद का डंका बजा दिया है। कंगना रनौत के एक इंटरव्यू ने इस आग में घी डालने का काम किया है जिससे बॉलीवुड इंडस्ट्री दो भागों में बंट गई है।
ट्विटर पर आपसी तकरार के बीच, रणवीर शौरी ने 'इंडिपेंडेंट फिल्म क्रुसेडर्स' पर निशाना साधा जो 'मेनस्ट्रीम बॉलीवुड फ्लंकीस' में बदल गए हैं। जिसके वजह से उनके और फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप के बीच ट्विटर पर शब्दों की गरमा-गर्मी देखी गई। जिसके बाद रणवीर शौरी ने बॉलीवुड में अपने गुजरे हुए दौर के हालात साझा किए।
प्रोफेशनली और सोशली आइसोलेट कर दिए जाने पर रणवीर शौरी ने खुलकर बोला
एक ट्विटर यूजर ने रणवीर शौरी को कंगना रनौत से प्रेरणा लेने और पब्लिकली फिल्म इंडस्ट्री को नुकसान पहुंचाने वालों का नाम लेने की सलाह दी। इसके बाद रणवीर शौरी ने कहा, 'मैं कोई नाम नहीं लेता, क्योंकि मेरे पास इन इल्जजामों को साबित करने के लिए कोई सबूत नहीं हैं। लेकिन मेरे बोलने का कारण यह है कि मैं भी उस प्रोफेशनल और सोशल आइसोलेशन से गुजरा हूं जिसमें मेरे ऊपर बुरी बातें बोलना, प्रेस से मेरे बारे में झूठ बोलना और 2003 से 2005 तक उन्हीं लोगों के साथ साइकोलॉजिकल ट्रॉमा से गुजरा हूं जो अभी इस विवाद में शामिल हैं।'
रणवीर शौरी का दावा- भारत छोड़ने के लिए किया गया मजबूर
रणवीर शौरी ने बताया कि चीजें इतनी बुरी हो गई थीं कि एक समय पर उनको भारत छोड़ने के लिए भी फोर्स किया गया था। आगे उन्होंने बताया कि उनके परिवार और दोस्तों ने उन्हें पूरी तरह से टूटने से बचाया। अपने एक ट्वीट में रणवीर शौरी ने लिखा, 'जिस निराशा से मैं उस समय गुजर रहा था वह मुझे तोड़ने के लिए काफी था, लेकिन मैं अपने परिवार और कुछ दोस्तों के बदौलत बच गया। मुझे यह देश छोड़कर भी जाना पड़ा क्योंकि मेरे लिए यहां वातावरण बहुत जहरीला हो गया था।'
एक इंटरव्यू के दौरान से रणवीर शौरी ने यह बात कुबूल किया था कि कई बार उन्हें फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का मन किया था। उन्होंने बताया, 'जिस चीज ने मुझे इससे जोड़े रखा वह था मेरा काम जिससे मैं बहुत प्यार करता हूं। आप कभी-कभी बिना पैसे के काम करते हैं, खुद काम करते हैं, जैसे थिएटर या जीरो बजट फिल्म। मेरे काम के प्रति मेरे प्यार और जुनून ने ही मुझे फिल्म इंडस्ट्री से जोड़े रखा।'
अवॉर्ड शो में नजरअंदाज किए जाने पर रणवीर शौरी ने रखी अपनी बात
रणवीर ने एक इंटरव्यू में कहा, 'आपको एक आईडिया मिलता है। जब आप अपने ऑडियंस से बात करते हैं, आपको एक फीलिंग मिलती है कि इस फिल्म में कितना अच्छा काम किया, कितने अच्छे से आपके रोल को अपनाया गया। अवॉर्ड शोज के लिए मैं एडजस्ट नहीं करता था। कभी-कभी जब वह अपने चेहरे नहीं छुपा पाते थे तब वह मुझे नॉमिनेट करते थे।'