लाइव टीवी

Riteish Deshmukh ने शेयर किया केदारनाथ का खूबसूरत वीडियो, फैंस बोले- अब यहां जाकर बसने का समय आ गया

Updated Oct 22, 2020 | 17:11 IST

बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख ने सोशल मीडिया पर केदारनाथ मंदिर का खूबसूरत वीडियो शेयर किया है जिसे देख फैंस कमेंट किए बिना नहीं रह सके।

Loading ...
Riteish Deshmukh Shares Kedarnath Temple Video
मुख्य बातें
  • रितेश देशमुख ने सोशल मीडिया पर शेयर किया केदारनाथ मंदिर का खूबसूरत वीडियो
  • वीडियो शेयर कर रितेश ने लिखा- केदारनाथ मंदिर!! अत्यधिक सुंदर।
  • रितेश के फैंस इस वीडियो पर कमेंट करने से खुद को नहीं रोक सके।

बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और खुद से जुड़े व मजेदार पोस्ट शेयर करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जो केदारनाथ मंदिर का है। यह वीडियो इतना खूबसूरत है।

खूबसूरत पहाड़ियों के बीच बसा भगवान शिव का यह धाम इस वीडियो में इतना खूबसूरत लग रहा है कि इसे देखकर कोई भी मंत्रमुग्ध हो जाए। इस वीडियो में मंदिर के पीछे बादल और पहाड़ नजर आ रहे हैं और भगवान शिव की आरती हो रही है। इस वीडियो को शेयर कर रितेश ने लिखा, 'केदारनाथ मंदिर!! अत्यधिक सुंदर। #omnahamshivay' मालूम हो कि इंस्टाग्राम पर रितेश देशमुख के 8.8 मिलियन यानी करीब 88 लाख फॉलोअर्स हैं और ट्विटर पर उनके 1 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

इस खूबसूरत वीडियो पर कमेंट करने से रितेश के फैंस खुद को नहीं रोक पाए। एक फैन ने पूछा कि यह इतना मंत्रमुग्ध करने वाला क्यों है। तो एक अन्य फैन ने लिखा कि वो जल्द ही यहां जाएंगे। तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा कि अब सन्यांस लेकर यहीं अपनी बाकी की जिंदगी गुजारने के समय आ गया है। मालूम हो कि केदारनाथ मंदिर उत्तराखंड में मंदाकिनी नदी के पास गढ़वाल हिमालयन में बसा है। यह मंदिर हर साल अप्रैल से नवंबर तक खुलता है। 

बता दें कि रितेश देशमुख जल्द ही अपनी पत्नी जेनेलिया डिसूजा संग द कपिल शर्मा शो में नजर आएंगे जहां वो अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े मजेदार किस्से शेयर करते दिखेंगे। वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो रितेश आखिरी बार फिल्म बाघी 3 में नजर आए थे। जिसमें टाइगर श्रॉफ, श्रद्धा कपूर और अंकिता लोखंडे थीं।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।