लाइव टीवी

Salman Khan और Sanjay Dutt ने ली कोरोना वैक्सीन की पहली डोज, तस्वीर के साथ सोशल मीडिया पर लिखा पोस्ट

Salman Khan and Sanjay Dutt took first covid vaccine dose
Updated Mar 24, 2021 | 19:04 IST

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और संजय दत्त ने कोरोना वैक्सीन का पहला वायरस प्रतिरोधी टीका लगवा लिया है। दोनों एक्टर्स ने सोशल मीडिया पर फैंस को इस बात की जानकारी दी।

Loading ...
Salman Khan and Sanjay Dutt took first covid vaccine doseSalman Khan and Sanjay Dutt took first covid vaccine dose
सलमान खान और संजय दत्त ने ली कोरोना वैक्सीन की पहली डोज
मुख्य बातें
  • लीलावती अस्पताल के बाहर नजर आए सलमान खान
  • सोशल मीडिया पर दी कोविड वैक्सीन लगवाने की जानकारी
  • संजय दत्त ने शेयर की पहली डोज लेते हुए तस्वीर, जताया डॉक्टरों का आभार

मुंबई: कोरोना का कहर हर तरफ अपने पैर पसार रहा रहा है और इस वैक्सीन लगाने का कार्यक्रम भी जोर शोर से जारी है। आम लोगों के साथ मशहूर फिल्म हस्तियां भी इसकी डोज ले रही हैं। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और संजय दत्त ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ले ली है और दोनों ने सोशल मीडिया पर इस  इस बारे में जानकारी शेयर की है।

सलमान खान का अस्पताल के बाहर एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था जिसके बाद से ही दबंग अभिनेता के वैक्सीन लेने को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं। अभिनेता को लीलावती अस्पताल के बाहर देखा गया था।

बाद में सलमान ने खुद इस बात की जानकारी ट्विटर पर दी कि उन्होंने कोविड-19 वैक्सीन का पहला डोज ले लिया है।

संजय दत्त ने भी कोविड वैक्सीन का पहला डोज लेने की जानकारी देते हुए अपना एक फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया। अभिनेता ने लिखा, 'बीकेसी वैक्सीन सेंटर में आज COVID-19 वैक्सीन का मेरा पहला शॉट प्राप्त किया। मैं डॉ. धेरे और उनकी पूरी टीम को शानदार काम के लिए बधाई देना चाहता हूं! मुझमें उनकी कड़ी मेहनत के लिए बहुत प्यार और सम्मान है। जय हिन्द!'

बता दें कि इससे पहले आज बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की खबर सामने आई है।

रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अभिनेता ने घर पर ही खुद को क्वारंटाइन किया है। सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने अपने स्टाफ को भी टेस्ट करवाने के लिए कहा है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।