लाइव टीवी

'नाचना बंद कर'-सेल्फी ले रहे फैन पर भड़के Salman Khan, ये VIDEO हो रहा Viral

Salman khan angry at Fan
Updated Nov 07, 2021 | 23:34 IST

सलमान खान एक फैन पर उस समय चिढ़ गए जब उसने अभिनेता के साथ सेल्फी लेने की कोशिश की, जबकि इस दौरान कैमरा पर्सन भी उनकी फोटो खींच रहे थे।

Loading ...
Salman khan angry at FanSalman khan angry at Fan
फैन पर भड़के सलमान खान
मुख्य बातें
  • सेल्फी ले रहे फैन पर भड़के सलमान खान
  • सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
  • तस्वीर लेने के दौरान रिकॉर्ड की गई एक्टर की क्लिप

मुंबई: सलमान खान रविवार को उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे एक फैन पर भड़क गए। एक सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि सलमान खान से एक फैन ने साथ में तस्वीर लेने का अनुरोध किया। इस दौरान अभिनेता वहां मौजूद कैमरा मैन के सामने पोज देने लगे। हालांकि, फैन इसके बजाय सेल्फी लेना चाहता था।

सलमान खान ने कहा कि कैमरे के साथ मौजूद लोग पहले ही उनके लिए तस्वीर ले रहे हैं। उस समय वहां मौजूद कैमरामैन ने भी उन्हें आश्वासन दिया कि वे उनकी फोटो ले रहे हैं। लेकिन सेल्फी ले रहे शख्स ने अपना फोन नीचे करने से इनकार कर दिया। जब वह सेल्फी को अलग अलग एंगल से लेने की कोशिश कर रहा था तो सलमान ने कहा, 'नाचना बंद कर।'

वर्तमान समय में बिग बॉस 14 टीवी शो को होस्ट कर रहे एक्टर अपनी आगामी फिल्म अंतिम: द फाइनल ट्रुथ के प्रमोशन कार्यक्रम में शामिल हो रहे थे। बॉलीवुड फिल्म इस महीने के अंत में रिलीज होगी। महेश मांजरेकर द्वारा निर्देशित, अंतिम में सलमान के बहनोई आयुष शर्मा भी हैं। जहां सलमान पुलिस की वर्दी में हैं, वहीं आयुष एक गैंगस्टर की भूमिका में हैं।

आयुष ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सलमान के साथ काम करने की बात कही और कहा, 'भाई बहुत दयालु हैं। रियल लाइफ में तो काफ़ी स्वीट है लेकिन जब आप मूवी सेट पे देखते हो, तभी आपको पता चलता है कि आप सलमान खान के सामने खड़े हो गए हैं और आपको उनको पंच मारना है। इस दौरान मेरी धड़कने बढ़नी शुरू हो जाती थी।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।