Salman Khan Duplicates: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान इन दिनों अपकमिंग फिल्म दबंग 3 को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है। फैंस चुलबुल पांडे के नए अंदाज की खूब तारीफ कर रहे हैं। इस बीच हम आपको मिलवाते हैं तीन ऐसे लोगों से जो हूबहू सलमान खान की तरह दिखते हैं। हां, ये बिलकुल सच है कि सलमान की तरह दिखने वाले एक नहीं तीन लोग हैं। ये लोग जब रास्ते पर निकलते हैं तो जाम लग जाता है।
हसनैन सलीम: सबसे पहले आप जान लीजिए हसनैन सलीम के बारे में जो कद काठी और चेहरे से सलमान खान से मेल खाते हैं। हसनैन पड़ोसी देश पाकिस्तान में रहते हैं। सियालकोट की सड़कों पर जब वह निकलते हैं तो उन्हें देखने के लिए लोग रुक जाते हैं और ट्रैफिक जाम हो जाता है। हसनैन की तमाम तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।
परवेज काजी: सलमान खान की तरह दिखने वाले दूसरे शख्स हैं परवेज काजी। परवेज मॉडल हैं और कई विज्ञापनों में दिख चुके हैं। परवेज सलमान के साथ फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं। सलमान की कई फिल्मों में उन्होंने ही स्टंट किए हैं।
नजीम खान: सलमान खान के हमशक्ल की लिस्ट में अगला नाम है नजीम खान का। अफगानिस्तान के रहने वाले नजीम खान सलमान की तरह ही नजर आते हैं। उनका चेहरा सलमान की ही तरह है। नजीम खान तो सलमान खान की तरह दिखने के लिए छोटी उम्र से ही जिम जा रहे हैं। सलमान के साथ नजीम बजरंगी भाईजान और प्रेम रतन धन पायो में काम कर चुके हैं।