लाइव टीवी

सलमान खान की फिल्मों के 10 बेहद मशहूर डायलॉग, मैने प्यार किया से दबंग तक-आज भी फेमस हैं ये फिल्मी लाइन

Updated Dec 27, 2021 | 17:14 IST

Salman Khan famous Dialogues: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान 27 दिसंबर को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। बॉलीवुड सुपरस्टार के बर्थडे पर एक नजर उनकी फिल्मों के सबसे मशहूर डायलॉग्स पर।

Loading ...
सलमान खान के डायलॉग
मुख्य बातें
  • सलमान खान ने मनाया अपना 56वां जन्मदिन।
  • बॉलीवुड स्टार की फिल्मों के कई डायलॉग हैं बेहद मशहूर।
  • एक नजर सलमान खान के कुछ फेमस डायलॉग्स पर।

मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान मौजूदा बॉक्स ऑफिस किंग हैं और पिछले कुछ सालों में उनका रिकॉर्ड इस टैग को सही ठहराता है। हाल ही में अभिनेता ने अपना 56वां जन्मदिन मनाया है। हम सभी जानते हैं कि डायलॉग सलमान खान की हर फिल्म का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होते हैं।

सुपरस्टार के जन्मदिन के अवसर पर, हमने उनके 10 मशहूर डायलॉग्स की एक लिस्ट बनाई है, जो आज भी फैंस और उनकी फिल्म के दर्शकों को याद हैं।

फिल्म: मैंने प्यार किया (1989)
'दोस्ती का एक उसूल है मैडम... नो सॉरी, नो थैंक यू'

फिल्म: गर्व: गौरव और सम्मान (2004)

'मैं मौत को तकिया, और कफन को चादर बनाकर ओढ़ता हूं।'

मूवी: वांटेड (2009)
'एक बार जो मैंने कमिटमेंट कर दी तो फिर मैं अपने आप की भी सुनता।'

Also Read: कम वजन के कारण मृणाल ठाकुर के हाथ से निकल गई थी सुल्तान, सलमान खान ने कहा- 'नहीं लगती थीं पहलवान'

मूवी: रेडी (2011)

'जिंदगी में तीन चीज कभी अंडरस्टीमेट मत करना- आई, मी एंड माय सेल्फ।'

फिल्म: बॉडीगार्ड (2011)

'मुझपे ​​एक एहसान करना, मुझसे कोई एहसान मत करना।'

फिल्म: दबंग 2 (2012)

'हम यहां के रॉबिनहुड पांडे है, रॉबिनहुड पांडे... स्वागत नहीं करोगे आप हमारा?'

Also Read: क्‍या सलमान खान की Tiger 3 से पहले आएगी शाहरुख खान की पठान, बर्थडे पर भाईजान ने कर द‍िया ये बड़ा इशारा, फैन्‍स हैरान

फिल्म: जय हो (2014)
'आम आदमी सोता हुआ शेर है, उंगली मत कर। जाग गया तो चीर फाड़ देगा।'

फिल्म: किक (2014)
'मेरे बारे में इतना मत सोचो... मैं दिल में आता हूं, समझ में नहीं'
'आप शैतान के पीछे, शैतान आपके पीछे...बहुत मज़ा'

फिल्म: सुल्तान (2016)

'कोई तुम्हें तब तक नहीं हरा सकता, जब तक तुम खुद से ना हार जाओ।'

फिल्म: टाइगर जिंदा है (2017)
'शिकार तो सब करते हैं, लेकिन टाइगर से बेहतर शिकार कोई नहीं करता।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।