- सलमान खान जल्द सोहेल खान के साथ नई फिल्म शेर खान करने जा रहे हैं।
- सोहेल की भाई सलमान खान के साथ ये चौथी फिल्म होगी।
- शेर खान के लिए सलमान को उन्होंने दो साल तक के लिए साइन किया है।
सलमान खान उन बॉलीवुड स्टार्स में से हैं जिनके लिए हमेशा परिवार सबसे पहले आता है। सलमान खान हमेशा अपने भाई और बहनों के लिए खड़े रहते हैं फिर चाहे बात पर्सनल लाइफ की हो या फिर प्रोफेशन की। अरबाज खान के प्रोडक्शन हाउस की फिल्म दबंग-2 में सलमान खान ने काम किया है। अब वो जल्द सोहेल खान के साथ नई फिल्म शेर खान करने जा रहे हैं।
सोहेल खान के प्रोडक्शन हाउस में सलमान खान ने औजार, हैलो ब्रदर, प्यार किया तो डरना क्या जैसी फिल्में की हैं। सोहेल ने भाई सलमान खान के साथ चौथी फिल्म शेर खान करने के लिए उन्हें दो साल तक के लिए साइन किया है। अब बताया जा रहा है कि इस फिल्म की प्लानिंग काफी आगे तक टल गई है। सलमान खान की शेर खान की शूटिंग की शुरुआत 2020 में होने वाली थी लेकिन अब ये 2022 में शुरू होगी।
सामने आई जानकारी के मुताबिक सलमान खान फिल्म की स्क्रिप्ट से पूरी तरह खुश नहीं थे। इस वजह से सोहेल करीब 3 बार वापस गए लेकिन फिर भी सलमान पूरी तरह से इससे सहमत नहीं है। सलमान खान चाहते हैं कि शेर खान एक्शन जॉनर में गेम चेंजर साबित हो। स्टोरी पर चल रहे काम की वजह से और सलमान खान की डेट्स कभी ईद कभी दिवाली को देने की वजह से अभी फिल्म को आगे के लिए टाल दिया गया है।
आपको बताते चलें अपकमिंग फिल्म शेर खान टार्जन से इंस्पायर फिल्म है। जिसमें जंगल एडवेंचर्स दिखाया जाएगा और सलमान खान इसमें जानवरों के साथ एक्शन करते दिखेंगे।