लाइव टीवी

संजय दत्त के ऑनस्क्रीन बेटे का खुलासा, एक सीन के लिए 3 दिन तक 12वीं मंजिल से लटकाया गया

Updated Sep 21, 2019 | 16:43 IST

बिलासपुर के सत्यजीत दुबे ने प्रस्थानम में संजय दत्त के ऑनस्क्रीन बेटे का रोल निभाया है। पिता के निधन के बाद सत्यजीत की दादी ने ही उनको पाला है। सत्यजीत की दादी अपनी पेंशन से हर महीने उनको पैसे भेजती थीं...

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspInstagram
सत्यजीत दुबे और संजय दत्त।
मुख्य बातें
  • प्रस्थानम स्टार सत्यजीत दुबे ने शुरुआती दौर में पृथ्वी थिएटर में भी काम किया है।
  • सत्यजीत को कुणाल कामरा ने पहली ऐड फिल्म में काम करने का ऑफर दिया था।
  • अपने स्ट्रगलिंग डेज में सत्यजीत कॉल सेंटर और कॉफी शॉप में भी काम कर चुके हैं।

संजय दत्त और मनीषा कोइराला की फिल्म प्रस्थानम रिलीज हो चुकी है। फिल्म को क्रिटिक्स का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। पॉलीटिकल ड्रामा बेस्ड इस फिल्म की पूरी कहानी सत्ता की लड़ाई के इर्द-गिर्द है। इसमें संजय के ऑनस्क्रीन बेटे बने अली फजल और सत्यजीत दुबे दोनों के बीच असली वारिस कौन? इस बात की लड़ाई है। हाल ही में टाइम्स नाउ हिन्दी ने बॉलीवुड एक्टर सत्यजीत दुबे से खास बातचीत की। सत्यजीत दुबे ने बताया कि प्रस्थानम में उनका किरदार थोड़ा सा एंटी हीरो है। 
सत्यजीत बताते हैं, 'इस किरदार को समझने में मुझे वक्त लगा, हालांकि फिर मैं इस कैरेक्टर में घुस गया। फिल्म खत्म होने के बाद 15-20 दिन मुझे इस किरदार से बाहर आने में लगे। शूट खत्म करके जब मुंबई आया तो कैरेक्टर मुझे छोड़ने का नाम ही नहीं ले रहा था। इससे मुझे कई सारी चीजें सीखने को मिलीं। फिल्म में एक सीन है जब कैरेक्टर को 12वें मंजिल पर नशे में की हालत में लटकना है। ये मेरे लिए सबसे मुश्किल सीन था इस 3 मिनट के सीन को शूट करने में 3 दिन लगा था। 3 दिनों तक मुझे रोज उस बिल्डिंग लटकाया गया था।'  


फिल्म प्रस्थानम में रोल मिलने को लेकर सत्यजीत दुबे बताते हैं, मान्यता मैम और संजय सर ने मेरी एक फिल्म Kerry On Kutton देखी थी इसी में एक्टिंग देखने के बाद उन्होंने इस रोल के लिए बुलाया था। संजय दत्त से मिलने मैं उनके घर गया था। प्रस्थानम में लिए मैंने ऑडिशन नहीं दिया था उन्होंने मुझे पहले ही रोल के लिए सिलेक्ट कर लिया था। मेरी एक्टिंग वर्ल्ड में 10 सालों की मेहनत है जो कि रंग लाई। संजय सर काफी लविंग हैं पूरी फिल्म के दौरान उन्होंने बहुत मोटिवेट किया और अपने तजुर्बे भी शेयर किए। संजय जी मुझे बेटा कहकर बुलाते हैं। वो और मान्यता जी मुझे एकदम फैमिली मेंबर की तरह ट्रीम करने लगे हैं।' 

बिलासपुर(छत्तीसगढ़) के रहने वाले सत्यजीत दुबे के स्ट्रगल की बात करें तो वो 2007 में पहली बार मुंबई आए थे तब उनकी उम्र महज 16 साल थी। बकॉल सत्यजीत, 'पापा की बचपन में ही डेथ हो गई थी और मेरी फैमिली में मेरे अलावा कोई मेल नहीं है। दादी, मां और बस मेरी बहन हैं। मेरी दादी ने मुझे पाला है वो अपनी पेंशन से हर महीने 4-5 हजार रुपए भेजती थीं। बाद में जब मुंबई में रहने के लिए ये पैसे कम पड़ने लगे और मुझे भी मांगने में शर्म आने लगी। तब मैंने कॉल सेंटर के साथ-साथ कॉफी शॉप और कई इवेंट्स में काम किया है।'

सत्यजीत ने शुरुआत में पृथ्वी थिएटर में काम किया है तब कुणाल कामरा कास्टिंग डायरेक्टर के तौर पर काम करते थे। उन्होंने सत्यजीत को देखा था और ऐड फिल्म में काम करने का ऑफर दिया। 4 सालों के लंबे स्ट्रगल के बाद आखिराकर सत्यजीत दुबे को शाहरुख खान की फिल्म ऑलवेज कभी-कभी मिल गई थी। 

प्रस्थानम स्टार सत्यजीत दुबे बताते हैं कि उन्होंने अपनी पहली ऐड फिल्म से मिले चेक के जरिए खुद को लेपटॉप गिफ्ट किया। वहीं प्रस्थानम के चेक से उन्होंने अपने कई पेंडिंग बिल भरे हैं। सत्यजीत के अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो उन्होंने संजय दत्त के प्रोडक्शन हाउस की एक और अपकमिंग फिल्म साइन की है। इसकी शूटिंग में जल्द जनवरी में ही शुरू होगी। इसके अलावा सत्यजीत कुछ वेब सीरीज भी शूट कर रहे हैं जो कि जल्द रिलीज होंगी। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।