- सतीश कौशिक भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।
- रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद एक्टर ने खुद को घर पर आइसोलेट कर लिया है।
- अब सतीश कौशिक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बॉलीवुड एक्टर सतीश कौशिक भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। बुधवार को, वरिष्ठ अभिनेता और फिल्म निर्माता सतीश कौशिक ने बताया था कि उन्होंने कोरोना वायरस का टेस्ट कराया है और इसमें उन्हें पॉजिटिव पाया गया है। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद एक्टर ने खुद को घर पर आइसोलेट कर लिया है।
सतीश कौशिक ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में बताया था कि जो लोग उनके संपर्क में आए, उन्हें भी टेस्ट करवाना चाहिए। 'ध्यान दें प्लीज! मुझे कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। मैं सभी से परीक्षण करने का अनुरोध करूंगा, जो पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए। मैं घर में क्वारंटाइन हूं। आपका प्यार, शुभकामनाएं और आशीर्वाद मदद करेगा।'
अब सतीश कौशिक की हेल्थ को लेकर नया अपडेट सामने आया है। सतीश कौशिक को घर में थोड़ी परेशानी आ रही थी और वो थोड़े असहज थे। ऐसे में उनके डॉक्टरों ने एक्टर को अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी। सतीश कौशिक को कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल में एडमिट कराया गया है और उनका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि वो बेहतर है और आराम कर रहे हैं। सतीश कौशिक तब तक अस्पताल में रहेंगे जब तक उनके टेस्ट निगेटिव नहीं आ जाते और वो पूरी तरह से फिटनेस हासिल नहीं कर लेते।
सतीश कौशिक को लेकर उनके प्रवक्ता ने बताया है, 'हां, सतीश जी फिलहाल कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती हैं। वह ठीक हो रहे हैं। वह कोरोना के लिए टीकाकरण कराने की योजना बना रहे थे। हालांकि, जबसे उनको कोरोना हुआ है वो कमजोरी महसूस कर रहे हैं। उन्होंने दो दिनों तक खुद को घर पर क्वारंटाइन किया लेकिन अब उचित चिकित्सा के लिए अस्पताल में भर्ती होने का फैसला किया। वह अपने परिवार, दोस्तों और शुभचिंतकों के आभारी हैं, जो उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं।'