लाइव टीवी

Photos: घर पर ही शाहरुख खान ने शुरू की शूटिंग, मन्नत की बालकनी पर कैमरे के सामने आए नजर

Shahrukh Khan
Updated Jun 26, 2020 | 23:49 IST

Shahrukh Khan Next Film: शाहरुख खान दोबारा काम पर लौट आए हैं। शाहरुख अपने बंगले मन्नत की बालकनी पर स्पॉट किए गए हैं। शाहरुख कैमरे के आगे पोज भी दे रहे हैं। देखिए फोटोज...

Loading ...
Shahrukh KhanShahrukh Khan
Shahrukh Khan
मुख्य बातें
  • शाहरुख खान की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
  • शाहरुख खान अपने घर की बालकनी में शूटिंग कर रहे हैं।
  • शाहरुख ने बालकनी में पूरा सेट अप लगाय है।

मुंबई. लॉकडाउन के बाद अब फिल्मों, टीवी सीरियल और वेब सीरीज की शूटिंग एक बार फिर शुरू हो गई है। हालांकि, अभी भी एक्टर्स जितना हो सके उतना घर पर ही शूटिंग कर रहे हैं। अब शाहरुख खान भी अपनी बालकनी पर शूटिंग करते हुए स्पॉट हुए हैं। 

शाहरुख खान ने अपनी बालकनी पर शूटिंग का पूरा सेट अप लगाया हुआ है। वह कैमरे के आगे पोज देते हुए भी नजर आ रहे हैं। इसके अलावा शाहरुख खान क अपने बाल ठीक करते हुए भी देखा जा सकता है। 

शाहरुख खान की इन फोटोज को देखकर उनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं। हालांकि, अब इस बात की डिटेल्स सामने नहीं आई है कि शाहरुख खान अपने किस अपकमिंग प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रहे हैं। 

अक्टूबर से शुरू करेंगे शूटिंग 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख खान अक्टूबर 2020 में अपने नए प्रोजेक्ट की शूटिंग शुरू कर देंगे। ये फिल्म पीके, संजू के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी डायरेक्ट करने वाले हैं। पहले इसकी शूटिंग मई में शुरू होने वाली थीं। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख की इस फिल्म की शूटिंग कनाडा, लंदन और गुजरात में होगी। बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख खान के पास 29 स्क्रिप्ट लाइन में थी। इनमें से उन्होंने इस फिल्म को चुना है। 

ब्रह्मास्त्र में आ सकते हैं नजर
वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान आखिरी बार साल 2018 में फिल्म जीरो में नजर आए थे। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी। शाहरुख खान अब फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनका गेस्ट अपीरियंस होगा। 

शाहरुख खान ने इसके अलावा वेब सीरीज बेताल को प्रोड्यूस किया था। आपको बता दें कि शाहरुख खान ने 25 जून को फिल्म इंडस्ट्री में 28 साल पूरे कर लिए हैं। किंग खान ने 1992 में फिल्म दीवाना से फिल्मों में एक्टिंग डेब्यू किया था 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।