- शाहरुख खान की फिल्म में लीड रोल में होंगे संजय मिश्रा।
- जल्द रिलीज किया जाएगा फिल्म कामयाब का ट्रेलर।
- फिल्म कामयाब में संजय मिश्रा के अलावा दीपक डोबरियाल मुख्य भूमिका में होंगे।
गोलमाल, मसान, धमाल जैसी फिल्मों में शानदार एक्टिंग करने वाले एक्टर संजय मिश्रा अपनी नई फिल्म कामयाब को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में इस फिल्म से फर्स्ट लुक पोस्टर सामने आया है। फिल्म में संजय मिश्रा एक नहीं बल्कि पूरे 6 लुक्स में नजर आएंगे। बता दें कि जल्द ही 'कामयाब' का ट्रेलर भी रिलीज किया जाएगा। 'कामयाब' में संजय मिश्रा के अलावा दीपक डोबरियाल भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
हाल ही में तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया कि संजय मिश्रा और दीपक डोबरियाल की फिल्म कामयाब पोस्टर शेयर किया है। इस फिल्म को शाहरुख खान की प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट के तहत गौरी खान प्रोड्यूस कर रही हैं। फिल्म का ट्रेलर कल यानी 18 फरवरी 2020 को रिलीज की जाएगी। फिल्म को हार्दिक मेहता डायरेक्ट कर रहे हैं। वहीं फिल्म 6 मार्च 2020 को पर्दे पर रिलीज होने वाली हैं।
संजय मिश्रा बॉलीवुड में उन वर्सटाइल एक्टर में से एक हैं, जिन्होंने पर्दे पर कॉमेडी और सीरियस दोनों तरह के रोल से धमाल मचाया है। वहीं इस फिल्म में फैंस एक बार फिर से उन्हें कॉमेडी अंदाज में देखने वाले हैं।
बता दें कि शाहरुख इन दिनों एक्टिंग नहीं बल्कि फिल्म प्रोड्यूस करने में बिजी हैं। खबरों की माने मनीष मुंद्रा के साथ उनकी इस फिल्म संजय मिश्रा एक एक्टर की भूमिका निभाने वाले हैं। फिल्म में संजय मिश्रा और दीपक डोबरियाल के अलावा सारिका सिंह मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।
वहीं शाहरुख खान और संजय मिश्रा कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। साल 1995 में आई फिल्म ओह डार्लिंग ये इंडिया है में दोनों ने साथ काम किया था। इसके बाद वो दिलवाले, दिल से, भूतनाथ रिटर्न, साथिया जैसी फिल्मों में साथ काम किया है।