लाइव टीवी

शमिता शेट्टी ने अपनी ही क्लोज फ्रेंड संग किया ऐसा बर्ताव, भड़के सोशल मीडिया यूजर्स बोले- इसे कितना घमंड है...

Shamita Shetty gets trolled for attitude: Amid breakup with Raqesh Bapat Shilpa Shetty Sister Shamita troll for rude behavior-
Updated Jun 13, 2022 | 18:46 IST

Shamita Shetty trolled for attitude And rude behavior: राकेश बापट के साथ अपने ब्रेकअप के कारण चर्चा में बनीं शमिता शेट्टी अब दोस्त के साथ बुरे व्यवहार की वजह से ट्रोल की जा रही हैं। सोशल मीडिया यूजर का कहना है, 'बेकार में इसे कैमरे में कैद करना बंद करो...।'

Loading ...
Shamita Shetty gets trolled for attitude: Amid breakup with Raqesh Bapat Shilpa Shetty Sister Shamita troll for rude behavior- Shamita Shetty gets trolled for attitude: Amid breakup with Raqesh Bapat Shilpa Shetty Sister Shamita troll for rude behavior-
दोस्त के साथ शमिता शेट्टी।
मुख्य बातें
  • शमिता शेट्टी को हाल ही में गॉर्जियस लुक में देखा गया।
  • इस दौरान शमिता अपनी एक सबसे करीबी दोस्त के साथ दिखीं।
  • अब दोस्त के साथ किए व्यवहार के कारण उन्हें ट्रोल होना पड़ रहा है।

Shamita Shetty trolled for attitude And rude behavior: शमिता शेट्टी को हाल ही में मुंबई में अपनी फ्रेंड्स के साथ स्पॉट किया गया। इस दौरान एक्ट्रेस काफी खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने एक सिंपल ब्रीजी ऑफ-शोल्डर लैवेंडर ड्रेस पहना था और शमिता शेट्टी के फैंस उनके इस गॉर्जियस लुक को भुला नहीं पा रहे हैं। हालांकि इस दौरान शमिता शेट्टी को उनके एटिट्यूड की वजह से बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है। 

दरअसल शमिता को पूर्व अभिनेत्री आकांक्षा मल्होत्रा ​​के साथ देखा गया था, जिन्हें गरव में सलमान खान के साथ उनकी बहन के रूप में देखा गया था। आकांशा और शमिता एक साथ चलकर रेस्टोरेंट पहुंचे। हालांकि, सोशल मीडिया यूजर्स को शमिता की अज्ञानता पसंद नहीं आई और वे उनके रवैये के लिए खूब आलोचनाएं हो रही हैं। क्योंकि शमिता का इस दौरान गैर-दोस्ताना रवैया देखने को मिला और इसी की वजह से वो बुरी तरह से ट्रोल हो रही हैं और उन्हें घमंडी और असभ्य कहा जा रहा है। देखें वीडियो- 

पढ़ें- रेव पार्टी में डीजे बने थे सिद्धांत कपूर, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ इनसाइड वीडियो

राकेश बापट के साथ अपने ब्रेकअप के कारण चर्चा में बनीं शमिता शेट्टी अब इस व्यवहार की वजह से ट्रोल की जा रही हैं। एक यूजर ने लिखा, 'क्या किसी ने नोटिस किया कि कैसे उसे अपनी दोस्त के साथ पोज देना पसंद नहीं आया। उसकी दोस्त को बाद में इस बात का अहसास हुआ। बेचारी।' वहीं एक अन्य यूजर ने राकेश के साथ उनके ब्रेकअप पर कटाक्ष किया, 'सेफ राकेश बापट'। अन्य यूजर ने लिखा, 'बेकार में इसे कैमरे में कैद करना बंद करो, कम से कम प्लीज'। इसके अलावा कई सोशल मीडिया यूजर शमिता शेट्टी को बहुत रूखी, घमंडी और बहुत ही मतलबी बता रहे हैं।'

बता दें, शमिता को बहन और बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी, रेनड्रॉप के प्रमुख रोहिणी अय्यर और आकांक्षा मल्होत्रा ​​के साथ क्लिक किया गया था। ये लड़कियां शमिता की सबसे करीबी दोस्त हैं।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।