लाइव टीवी

Shamshera Movie Tickets Booking: घर बैठे ऐसे बुक करें 'शमशेरा' की टिकट, जानें कितनी है कीमत

Updated Jul 20, 2022 | 14:11 IST

Shamshera Movie Tickets Booking: शमशेरा की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। आप भी घर बैठे शमशेरा की टिकट ऑनलाइन बुक सकते हैं। ये है पूरा तरीका।

Loading ...
Shamshera Ticket Booking
मुख्य बातें
  • फिल्म शमशेरा 22 जुलाई शुक्रवार को सिनेमाघरों में पहुंच रही है।
  • यशराज बैनर तले बनी इस फिल्म की एडवांस बुकिंग जारी।
  • आप भी घर बैठे शमशेरा की टिकट ऑनलाइन बुक सकते हैं।

Shamshera Movie Tickets Booking: बॉलीवुड एक्टर रणबीर सिंह, संजय दत्त और वाणी कपूर की फिल्म शमशेरा 22 जुलाई शुक्रवार को सिनेमाघरों में पहुंच रही है। यशराज बैनर तले बनी इस फिल्म के मेकर्स ने रिलीज से पांच दिन पहले टिकट की एडवांस बुकिंग शुरू कर दी थी चुंकि मेकर्स फिल्म की ग्रैंड रिलीज चाहते हैं।  मेकर्स चाहते हैं कि इसे अधिक से अधिक स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाए ताकि कमाई का कीर्तिमान बनाया जा सके। 

यह फिल्म रणबीर कपूर के लिए खास है क्योंकि इसके जरिए वो करीब चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। फिल्म में संजय दत्त का किरदार एक दारोगा का है जिसका नाम है शुद्ध सिंह। रणबीर कपूर शमशेरा के लीड रोल में हैं। वहीं वाणी कपूर ने डांसर सोना का रोल निभाया है। करण मल्होत्रा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस हैं।

आप भी घर बैठे शमशेरा की टिकट ऑनलाइन बुक सकते हैं। आप अपनी सुविधानुसार किसी भी प्रक्रिया से टिकट बुक करें। पेटीएम ऐप और BookMyShow के माध्यम से आप टिकट बुक कर सकते हैं।

ऐसे बुक करें शमशेरा की टिकट (How to Book Shamshera movie ticket)

  • BookMyShow मोबाइल एप्प या ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। 
  • उसके बाद होम पेज पर सर्च बार में अपने शहर का नाम टाइप करके सर्च करें।
  • इसके बाद आपको जो भी मूवी देखनी है उसका नाम चुनें। 
  • मूवी सेलेक्ट करने के बाद आपको दिन और समय भी चुनना होगा।
  • इसके बाद आपको जितनी भी सीट बुक करनी है आपको सीट का चयन करना होगा।
  • सीट चुनने के बाद आपको ऑनलाइन पेमेंट करनी होगी।
  • इस प्रकार आपकी BookMyShow मूवी टिकट बुक करने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है।

Also Read: रिलीज को तैयार 'शमशेरा', जानें कास्ट, डायरेक्टर, स्टोरी से लेकर बजट तक की हर जानकारी

पेटीएम द्वारा टिकट कैसे बुक करें

  • Paytm द्वारा मूवी टिकट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में पेटीएम एप्प डाउनलोड कर लॉगिन कर लें ।
  • लॉगिन करने के बाद All Services के विकल्प में आपको Movies Ticket का ऑप्शन दिखेगा।
  • नेक्स्ट पेज में सर्च बार में लोकेशन डालकर सर्च करें और लोकेशन सेलेक्ट करें।
  • लोकेशन चुनने के बाद आपको बहुत सी मूवी के विकल्प मिलेंगे। आप यहां शमशेरा पर क्लिक करें। 
  • अब  मूवी देखने का दिन और समय चुनना होगा और उसके बाद आपको ऑनलाइन पेमेंट करनी होगी।

शमशेरा की टिकट की कीमत

शमशेरा को एडवांस बुकिंग में काफी अच्छा रेस्पांस मिला है। फिल्म ने पहले दिन एडवांस बुकिंस से 2.06 करोड़ का कारोबार कर दिया है। हिंदी भाषा में लगभग 2.02 करोड़ की कमाई की है। ऐसे ही अगर बुधवार और गुरुवार को रेस्पांस मिला तो फिल्म की कमाई पहले वीकेंड तक जबरदस्त हो जाएगी। अगर कीमत की बात करें तो शमशेरा की टिकट शोज के हिसाब से 150 रुपये से लेकर 500 रुपये तक है।   

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।