लाइव टीवी

Shraddha Kapoor ने इंस्टाग्राम फॉलोवर्स को 3 भाषाओं में लिखा हैंड रिटन नोट, 50 मिलियन फैन्स को दिया धन्यवाद

Shraddha Kapoor Became the second most followed Indian actress after Priyanka Chopra on Instagram
Updated Jul 16, 2020 | 13:46 IST

Shraddha Kapoor Instagram Followers: श्रद्धा कपूर ने अपनी 50.5 मिलियन वाली इंस्टाग्राम फैमिली को हैंड रिटन नोट से धन्यवाद दिया है। श्रद्धा ने इस नोट को एक या दो नहीं बल्कि तीन भाषाओं में लिखा है...

Loading ...
Shraddha Kapoor Became the second most followed Indian actress after Priyanka Chopra on InstagramShraddha Kapoor Became the second most followed Indian actress after Priyanka Chopra on Instagram
तस्वीर साभार:&nbspInstagram
श्रद्धा कपूर।
मुख्य बातें
  • श्रद्धा कपूर बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं।
  • श्रद्धा कपूर की फैन फॉलोविंग 50.5 मिलियन हो गई है।
  • श्रद्धा ने इस इंस्टाग्राम फैमिली को प्यार के लिए धन्यवाद दिया है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की फैन फॉलोविंग जबरदस्त है। इसका सबूत अभिनेत्री श्रद्धा कपूर के इंस्टाग्राम फॉलोवर्स ने दे दिया है। श्रद्धा कपूर हाल ही में प्रियंका चोपड़ा के बाद इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली दूसरी इंडियन एक्ट्रेस बन गई हैं। श्रद्धा कपूर की फैन फॉलोविंग 50.5 मिलियन हो गई है। श्रद्धा फिलहाल बॉलीवुड की भी टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं। इंस्टाग्राम पर उन्हें मिल रहा लाखों लोगों का ये प्यार इस बात सबूत है। 

बागी-3 एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने हाल ही में अपनी 50.5 मिलियन वाली इंस्टाग्राम फैमिली को इस प्यार के लिए धन्यवाद दिया। श्रद्धा ने अपने फैन्स के लिए खास एक हैंड रिटन थैंक्यू नोट लिखा है। खास बात ये है कि श्रद्धा ने इस नोट को एक या दो नहीं बल्कि तीन भाषाओं हिंदी, इग्लिश और मराठी में लिखा है। इस हैंड रिटन नोट को लिखते हुए श्रद्धा कपूर ने लिखा, 'थैंक्यू-थैंक्यू-थैंक्यू... 50 मिलियन बार।'

श्रद्धा कपूर ने अपने हैंड रिटन थैंक्यू नोट में लिखा, 'मेरे सभी प्यारे जेम्स, फैन्स-फॉलोवर्स और शुभचिंकत मैंने आपके बनाए हुए सारे वीडियो और पोस्ट देखे। आप सबके प्यार से मैं बहुत अभीभूत हूं आज मैं जो कुछ भी हूं आपकी बदौलत हूं। मैं आप सभी को ढेर सारा प्यार, खुशी और शांति की शुभकामनाएं देती हूं। कृपया अपने आपका बहुत अच्छे से ख्याल रखें और एक-दूसरे के साथ प्रेम भाव से रहें। शुक्रिया, शुक्रिया, शुक्रिया... 50 मिलियन बार... श्रद्धा।' 

आखिर बार इस फिल्म में दिखी थीं श्रद्धा कपूर

अभिनेत्री श्रद्धा कपूर का इंस्टाग्राम बचपन की तस्वीरों, शूटिंग फोटोज, डांस वीडियो सहित कई खूबसूरत तस्वीरों से भरा हुआ है। वो 530 से अधिक लोगों को फॉलो करती हैं और अब तक 1651 पोस्ट कर चुकी हैं। श्रद्धा कपूर को आखिरी बार बाघी-3 में टाइगर श्रॉफ के साथ देखा गया था। अभिनेत्री जल्द रणबीर कपूर के साथ लव रंजन-फिल्म में नजर आएंगी।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।