लाइव टीवी

कोरोना वायरस की चपेट में आए सिंगर बप्पी लाहिड़ी, ब्रीच कैंडी अस्पताल में चल रहा इलाज

Bappi Lahiri
Updated Apr 01, 2021 | 06:59 IST

सिंगर बप्पी लाहिड़ी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उनकी बेटी ने बयान जारी कर यह जानकारी दी।

Loading ...
Bappi LahiriBappi Lahiri
Bappi Lahiri
मुख्य बातें
  • सिंगर बप्पी लाहिड़ी भी आए कोरोना वायरस की चपेट में।
  • 68 साल के सिंगर को ब्रीच कैंडी अस्पताल में करवाया भर्ती।
  • बेटी ने बयान जारी कर दी सिंगर की सेहत के बारे में जानकारी।

देश में एक बार फिर से कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है और फिर से इसके मामलों में इजाफा हुआ है। सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र से सामने आ रहे हैं और बीते कुछ दिनों में कई सेलेब्स इसकी चपेट में आ चुके हैं। अब सिंगर बप्पी लाहिड़ी की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। 

बप्पी लाहिड़ी अस्पताल में भर्ती

68 साल के बप्पी लाहिड़ी की बेटी रीमा लाहिड़ी ने एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी कि वो अस्पताल में भर्ती हैं। इस बयान में उन्होंने कहा, 'बप्पी दा ने बहुत सावधानी बरती लेकिन फिर भी उनमें कोविड-19 के हल्के लक्षण मिले हैं। अपनी उम्र के चलते एहतियात के तौर पर ब्रीच कैंडी अस्पताल में वो डॉक्टर की निगरानी में हैं। वो जल्द स्वस्थ होकर घर लौट आएंगे। उन्हें हमेशा अपनी दुआओं में रखने के लिए धन्यवाद।'

प्रवक्ता ने जारी किया बयान

बप्पी लाहिड़ी के परिवार ने उन सभी लोगों को अपना टेस्ट करवाने को कहा है जो बीते दिनों उनके संपर्क में आए। उनके प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा, 'उन्हें भारत और विदेशों में अपने फैंस, दोस्तों और हर किसी की शुभकामनाएं और दुआएं चाहते हैं। बप्पी दा की ओर से हम यह मैसेज उनके शुभ चिंतकों और फैंस को देना चाहते हैं कि वो स्वस्थ रहें।'

बीते दिनों ये सेलेब्स भी आए चपेट में

मालूम हो कि इससे पहले बीते कुछ दिनों में रणबीर कपूर, संजय लीला भंसाली, मनोज बाजपेयी, सिद्धांत चतुर्वेदी, कार्ति आर्यन, आमिर खान, सतीश कौशिक समेत कई सेलेब्स इसकी चपेट में आ चुके हैं। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।