लाइव टीवी

ऐसी होगी दुलकर सलमान-मृणाल ठाकुर की फिल्म Sita Ramam की कहानी, जानिए फिल्म से जुड़ी हर एक बात

Updated Aug 02, 2022 | 14:46 IST

Sita Ramam Movie: दुलकर सलमान और मृणाल ठाकुर की फिल्म सीता रमम पांच अगस्त को रिलीज होने वाली है। जानिए फिल्म की कहानी, स्टारकास्ट से लेकर हर एक अहम डिटेल्स...

Loading ...
Sita Ramam Movie
मुख्य बातें
  • मृणाल ठाकुर और दुलकर सलमान फिल्म सीता रमम में नजर आने वाले हैं।
  • सीता रमम की कहानी 60 के दशक पर आधारित होगी।
  • दुलकर सलमान फिल्म में एक सैनिक का रोल निभा रहे हैं।

Sita Ramam Film Facts. दुलकर सलमान और मृणाल ठाकुर की फिल्म सीता रमम इस शुक्रवार यानी पांच अगस्त को रिलीज होने वाली है। फिल्म के ट्रेलर को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म में रश्मिका मंदाना भी अहम रोल में नजर आने वाले हैं। डायरेक्टर हनु राघवपुडी ने फिल्म को डायरेक्ट किया है। फिल्म में मृणाल ठाकुर सीता और दुलकर सलमान राम के किरदार में नजर आने वाले हैं। यही नहीं, मृणाल ठाकुर का ये साउथ में डेब्यू भी है। फिल्म साउथ के अलावा कई भाषाआों में रिलीज हो रही है।

सीता रमम एक क्लासिक लव स्टोरी होगी। इस फिल्म की कहानी 60 और 70 के दशक पर आधारित है। सीता रमम की कहानी युद्ध के बैकग्राउंड पर है। दुलकर सलमान का किरदार राम फिल्म में एक अनाथ सैनिक का है, जो देश की सेवा कर रहा है। वहीं, सीता राम की प्रेमिका है। फिल्म में रश्मिका मंदाना आफरीन नाम की लड़की का किरदार निभा रही हैं। फिल्म के डायरेक्टर हानु राघवपुडी ने पिंकविला से बातचीत में कहा, 'ये एक ऐसी कहानी है, जिससे हर कोई अपना जुड़ाव महसूस करेगा। फिल्म कई भाषाओं में रिलीज हो रही है तो इससे दर्शकों का एक्सपीरियंस भी काफी अच्छा होगा।'

Also Read: मृणाल ठाकुर ने दिया था मैट्रिक्स फ्रैंचाइजी के लिए ऑडिशन, बर्थडे पर जानें बॉलीवुड एक्ट्रेस से जुड़े 5 Facts

कश्मीर में हुई है शूटिंग
फिल्म सीता रमम का ज्यादातर हिस्सा की शूटिंग कश्मीर की बर्फ से ढकी वादियों और झीलों में हुई है। फिल्म के लिए मृणाल ठाकुर ने तेलुगु भाषा में ट्रेनिंग ली है। वह रोजाना दो घंटे अपनी भाषा और व्याकरण पर ध्यान देती थी। डायरेक्टर के मुताबिक, 'फिल्म की कहानी 60 के दशक पर आधारित है। उस दौरान हाई रैंकिंग ऑफिसर और सैनिकों के रिश्ते कैसे थे, इसे लेकर काफी ज्यादा रिसर्च की गई।  आर्मी बेहद व्यवस्थित जगह होती है ऐसे में अलग-अलग रैंक के ऑफिसर के साथ व्यक्तिगत रिश्ते उस दौर में काफी अलग होंगे। जब हमें जवाब मिला तभी हमने सीन की शूटिंग की।'  

फिल्म में मृणाल ठाकुर, दुलकर सलमान, रश्मिका मंदाना के अलावा सुमंत, गौतम मेनन, थारुन भास्कर और प्रकाश राज अहम रोल में नजर आने वाले हैं। फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।