लाइव टीवी

सोनू सूद ने लिखा- 'बोला था ना कल मां के हाथ का खाना खाओगे', स्मृति ईरानी बोलीं- 'मुझे आप पर गर्व'

Updated May 24, 2020 | 13:44 IST

Smriti Irani Tweet On Sonu Sood: सोनू सूद मुश्किल की इस घड़ी में प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए आगे आए हैं। सोनू सूद के इस कदम की तारीफ अब स्मृति ईरानी ने की है।

Loading ...
Sonu Sood, Smriti Irani
मुख्य बातें
  • बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद प्रवासी मजदूरों की लगातार मदद कर रहे हैं।
  • सोनू सूद के इस कदम की स्मृति ईरानी ने भी तारीफ की है।
  • स्मृति ईरानी ने लिखा मुझे आप पर गर्व

मुंबई. बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद प्रवासी मजदूरों की घर वापसी के लिए बस का इंतजाम कर रहे हैं। सोनू सूद की इस काम की सोशल मीडिया पर हर कोई तारीफ कर रहा है। अब केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने सोनू के इस काम की सराहना की है। 

स्मृति ईरानी ने ट्वीट कर लिखा-  'मैं पिछले दो दशक से आपको एक प्रोफेशनल सहकर्मी के तौर पर जानती हूं। सोनू सूद, बतौर एक अभिनेता मैं आपकी सफलता को मानती भी हूं।  इस मुश्किल भरे दौर में आपने जो उदारता दिखाई है मुझे उस पर गर्व है। 

स्मृति ने लिखा- 'जरूरतमंदो की मदद करने के लिए मैं हाथ जोड़कर आपका धन्यवाद करती हूं।' सोनू सूद से एक शख्स ने मदद मांगी थीं, उन्होंने लिखा था- सोनू सूद सर, यूपी में कही भी भेज दो सर वहां से पैदल चले जाएंगे अपने घर सर। इस पर सोनू ने लिखा- पैदल क्यों जाओगे दोस्त? नंबर भेजो।

सोनू सूद ने दिया जवाब 
सोनू सूद ने स्मृति ईरानी के ट्वीट का जवाब दिया है। सोनू सूद ने लिखा-'शुक्रिया दोस्त, आप हमेशा से मेरी प्रेरणा रहीं हैं। आपके ये प्रेरणादायक शब्द मुझे और मेहनत करने के लिए प्रेरित करते रहेंगे।'

सोनू आगे लिखते हैं- 'मैं आपसे वादा करा हूं कि जब तक मेरे भाई-बहनों से जुड़ा आखिरी शख्स घर नहीं पहुंच जाता मैं उनके साथ खड़ा हूं। आप मुझ पर वैसे ही गर्व करेंगी, जैसे सब आप पर करते हैं। सच्चे सफल व्यक्तियों को मेरा सलाम।'

सोशल मीडिया से कर रहे हैं मदद 
सोनू सूद सोशल मीडिया के जरिए लॉकडाउन के कारण अलग-अलग शहरों में फंसे लोगों की मदद कर रहे हैं। सोनू सूद से शेख जावेद नाम के शख्स ने मदद मांगते हुए लिखा- सर मुझे मेरे अम्मी, अब्बू के पास जाना है। बीमार है, आप मेरी मदद करें। मैं वडाला मुंबई में रहता हूं।' 


 

 

सोनू ने इसके जवाब में लिखा था- 'अम्मी और अब्बू से कह दो, जल्द मिलते हैं, डिटेल्स भेजो।' इसके अलावा एक प्रवासी ने सोशल मीडिया पर अपनी फोटो शेयर कर लिखा- 'सर हम लोग अच्छे से निकल चुके हैं। आप बेफिक्र रहिए।' सोनू ने लिखा- 'बोला था ना कल मां के हाथ का खाना खाओगे। बिहार पहुंच कर सबको सलाम कहना।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।