लाइव टीवी

Sneha Singh Song: सिंगर स्नेहा सिंह ने किया बॉलीवुड डेब्यू, ‘ब्रेकअप सॉन्ग’ हुआ रिलीज

Lihaaz Official Music Video
Updated May 24, 2022 | 15:00 IST

‘लख बार दिल मेरा तोड़ा, थोड़ा तो लिहाज़ करते’….इन बोलों के साथ सिंगर स्नेहा सिंह ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर दिया है।

Loading ...
Lihaaz Official Music VideoLihaaz Official Music Video
Lihaaz Official Music Video
मुख्य बातें
  • सिंगर स्नेहा सिंह ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर दिया है
  • उनका यह गाना जी म्यूजिक कंपनी ने आज लॉन्च किया गया है
  • आते ही इस गाने के चर्चे शुरु हो गए हैं

Sneha Singh bollywood debut: ‘लख बार दिल मेरा तोड़ा, थोड़ा तो लिहाज़ करते’….इन बोलों के साथ सिंगर स्नेहा सिंह ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर दिया है। उनका यह गाना जी म्यूजिक कंपनी ने आज लॉन्च किया और आते ही इस गाने के चर्चे शुरु हो गए क्योंकि सिंगर स्नेहा सिंह ने अपने इस सिंगल को ‘ब्रेकअप सॉन्ग’ करार दिया है। प्यार में धोखा खाने के बाद दिल टूटने के दर्द को स्नेहा की आवाज़ ने अलग रंग दिया है और स्नेहा को उम्मीद है कि जिनका दिल प्रेम में टूटा है, उन्हें यह गाना जरुर पसंद आएगा। स्नेहा कहती हैं,  “ये मेरे अंदाज का ब्रेकअप सॉन्ग है। लड़की का दिल जब प्यार में टूटता है तो उसकी कसक इस गाने में है।”

स्नेहा की खूबसूरत आवाज़ में ढला गीत ‘लिहाज़’ को गीतकार कुमार ने लिखा है, जिन्हें बॉलीवुड में ‘इश्क तेरा तड़पाए’ और ‘तेरा यार हूं मैं’ जैसे शानदार गीतों के लिए जाना जाता है। स्नेहा कहती हैं, “गीत के बोल जितने खूबसूरत और दिल को छूने वाले हैं, उतना ही अलग इसका वीडियो है। हमारी पूरी टीम ने इस गाने को बनाने में बहुत मेहनत की है और लॉन्च होने के बाद अभी तक जितना भी फीडबैक आया है, वो उत्साह बढ़ाने वाला है।”


 
मंदीप पंघल के संगीत निर्देशन में बने इस गीत के वीडियो में भी स्नेहा सिंह नजर आई हैं। दिलचस्प बात ये है कि स्नेहा सिंह पेशे से वकील हैं और मुंबई में कई हाई प्रोफाइल केस डील कर चुकी हैं लेकिन उनका एक पैशन फिल्म और म्यूजिक भी है। इसी पैशन को पूरा करने के लिए स्नेहा दो शॉर्ट फिल्म में अभिनय कर चुकी हैं। उनकी पहली शॉर्ट फिल्म लव बर्ड्स अध्ययन सुमन के साथ थी, जो 2020 में फिल्मफेयर में नॉमिनेट भी हुई। फिलहाल, स्नेहा का ध्यान सिंगिंग पर है। 

स्नेहा अपने गायन के शौक के बारे में कहती हैं, “मेरी एक्टिंग और सिंगिंग में शुरु से दिलचस्पी रही है। कोविड के दौरान मैंने सिंगिंग पर खास ध्यान दिया और अब ‘लिहाज’ के साथ आप लोगों के सामने हूं। मैं ट्रेन्ड सिंगर नहीं हूं, लेकिन अब मेहनत कर रही हूं और आने वाले दिनों में कुछ और गानों के साथ सामने आऊंगी।”  

गौरतलब है कि बॉलीवुड में कई सिंगर अपने सिंगल्स लेकर मैदान में उतरते हैं, लेकिन ज्यादातर को निराशा ही हाथ लगती है। स्नेहा इस मामले में अलग साबित हो सकती हैं,क्योंकि उनकी आवाज़ सामान्य आवाज़ सरीखी नहीं है, और अपने पहले ही गाने से उन्होंने साबित कर दिया है कि वो भले ट्रेन्ड सिंगर ना हो लेकिन उनकी रेंज अच्छी है और अगर उन्हें सही मौके मिले तो वो इस फील्ड में दूर तक जा सकती हैं।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।