लाइव टीवी

Sonal Chauhan Birthday: रॉयल परिवार से हैं इमरान हाशमी की एक्ट्रेस सोनल चौहान, ऐसी है पूरी फैमिली

Sonal Chauhan
Updated May 16, 2021 | 08:35 IST

इमरान हाशमी की फिल्म जन्नत से डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस सोनल चौहान आज अपना बर्थडे मना रही हैं। जानिए सोनल चौहान से जुड़ी की कुछ दिलचस्प बातें...

Loading ...
Sonal ChauhanSonal Chauhan
Sonal Chauhan
मुख्य बातें
  • एक्ट्रेस सोनल चौहान अपना बर्थडे मना रही हैं।
  • सोनल यूपी की रॉयल राजपूत फैमिली से बिलॉन्ग करती हैं।
  • सोनल को पहचान साल 2008 में आई फिल्म जन्नत से मिली थी।

मुंबई. इमरान हाशमी की फिल्म जन्नत से डेब्यू करने वाली सोनल चौहान आज (16 मई) को अपना बर्थडे मना रही हैं। 1987 में बुलंदशहर में जन्‍मी सोनल ने हिंदी के अलावा तेलुगु और तमिल भाषा की फ‍िल्‍मों में काम कर चुकीं हैं। 

सोनल यूपी की रॉयल राजपूत फैमिली से बिलॉन्ग करती हैं। उनके पिता पुलिस में इन्स्पेक्टर हैं। सोनल के अलावा उनका एक बड़ा भाई, दो बहनें हैं।सोनल चौहान ने 2005 में मिस वर्ल्ड टूरिज्म का खि‍ताब भी जीता था। 

सोनल को पहचान साल 2008 में आई फिल्म जन्नत से मिली थी। इसके बाद उनकी फिल्मों 'बुड्ढा होगा तेरा बाप' और '3जी' में काम किया। हालांकि, इन फिल्मों ने कुछ खास कमाल नहीं किया। उन्होंने 'लीजेंड' और 'शेर' जैसी फिल्मों से तेलुगु सिनेमा में एंट्री ली। 

SonalChauhan'

सोशल मीडिया पर हैं बेहद एक्टिव 
सोनल चौहान भले ही लाइमलाइट से दूर हैं, लेकिन वह सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव हैं। सोनल चौहान इंस्टाग्राम पर बिकिनी में फोटोज शेयर करती हैं। उन्‍हें 26 लाख से ज्‍यादा लोग फॉलो करते हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक सोनल नील नितिन मुकेश और विजय माल्‍या के बेटे सिद्धार्थ माल्या को डेट कर चुकी हैं। इतना ही नहीं, सलमान खान के भाई अरबाज खान से भी उनका नाम जुड़ चुका है। कुछ वक्‍त पहले भाग्य श्री के बेटे अभिमन्यु दासानी संग उनके अफेयर की खबरें आई थीं। 

फैन रोज भेजता है फूल
सोनल चौहान का एक फैन है, जो हमेशा उन्हें हजारों की संख्या में लाल गुलाब भेजता है।सोनल इंस्टाग्राम पर कई बार इस फैन की चर्चा कर चुकी हैं। सोनल ने इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फूलों के साथ अपनी एक फोटो भी शेयर की थी, जिसमें वो लाल गुलाब से घिरी नजर आ रही हैं।

फोटो के साथ वो लिखती हैं- '8 हजार लाल गुलाब... और मैं अभी तक नहीं जानती कि तुम कौन हो।' इससे पहले भी सोनल इसी तरह गुलाबों के साथ और फेसबुक पर इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर चुकी हैं।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।