- सोनू सूद अब स्टूडेंट्स के शिक्षा के हक के लिए आगे आए हैं।
- महामारी में फिर से शुरू हुए स्कूलों और कॉलेजों को लेकर सोनू ने खास अपील की है।
- सोनू ने ट्वीट कर स्कूल और कॉलेज प्रबंधकों से फीस को लेकर रिक्वेस्ट की है।
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद अब देश के विद्यार्थियों के लिए आगे आए हैं। कोरोना वायरस महामारी में फिर से शुरू हुए स्कूलों और कॉलेजों को लेकर सोनू सूद ने एक खास अपील की है। लगातार जरूरतमंदों की मदद कर रहे सोनू सूद अब स्टूडेंट्स के शिक्षा के हक के लिए आगे आए हैं। उन्होंने बैक टू बैक ट्वीट कर स्कूल और कॉलेज प्रबंधकों से फीस को लेकर रिक्वेस्ट की है।
सोनू सूद ने ट्वीट कर लिखा, 'मैं सभी स्कूलों और कॉलेजों से अपील करना चाहता हूं कि वो जरूरतमंद छात्रों को उनकी फीस जमा करने के लिए मजबूर ना करें। प्लीज अपनी ऑनलाइन कक्षाएं बंद ना करें। उन्हें वापस आने के लिए कुछ समय दें। आपका थोड़ा सा समर्थन कई करियर को बचाएगा। आपकी यह सहानुभूति उनको बेहतर इंसान भी बनाएगी।'
स्टूडेंट्स से ना छीनें पढ़ाई का हक: सोनू सूद
सोनू सूद ने हाथ जोड़ने वाली इमोजी के साथ एक और ट्वीट किया। एक्टर ने लिखा, 'शिक्षा से बड़ा कोई दान नहीं। इस समय स्कूल, कॉलेज और अध्यापकों के लिए परीक्षा की घड़ी है। फीस के लिए स्टूडेंट्स से उनकी पढ़ाई का हक ना छीने।'
शिक्षकों के लिए भी किया ट्वीट
सोनू सूद ने अपने अगले ट्वीट में लिखा, 'वो सभी अभिभावकों जो अपने बच्चे की फीस का भुगतान कर सकते हैं, आप लोग फीस भर दें। क्योंकि शिक्षकों और स्कूलों को भी सर्वाइव करने के लिए इसकी आवश्यकता है। यही वक्त है एक बच्चे के खर्चे को अडॉप्ट कर उसके भुगतान करने का। अभी नहीं तो कभी नहीं।'
राजनीति में नहीं जाना चाहते हैं सोनू सूद
लगातार देशहित में और गरीबों की मदद के लिए आगे आ रहे सोनू सूद का कहना है कि वो राजनीति में नहीं आना चाहते हैं। दरअसल कुछ लोगों ने उनकी समाज सेवा कार्यों को देखते हुए राजनीति में जाने की प्लानिंग पर सवाल किया था। इस पर सोनू सूद ने कहा था कि उनका ना अभी और ना ही भविष्य पॉलीटिक्स में जाने का कोई प्लान नहीं है। वो सिर्फ अभिनेता ही रहना चाहते हैं।