लाइव टीवी

श्रीदेवी की ‘बेटी’ सजल अली ने की शादी, अबू धाबी में ब्वॉयफ्रेंड अहद रजा मीर को चुना हमसफर

Updated Mar 20, 2020 | 07:45 IST

Sajal Aly Wedding Pics: बॉलीवुड की दिवंगत अदाकारा श्रीदेवी की फ‍िल्‍म 'मॉम' में उनकी बेटी का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री सजल अली ने लंबे समय से रहे अपने बॉयफ्रेंड अहद रजा मीर से शादी कर ली।

Loading ...
Sajal Aly

Sajal Aly Wedding: बॉलीवुड की दिवंगत अदाकारा श्रीदेवी की फ‍िल्‍म 'मॉम' में उनकी बेटी का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री सजल अली ने लंबे समय से रहे अपने बॉयफ्रेंड अहद रजा मीर से शादी कर ली। यह शादी आबू धाबी में हुई। इससे पहले दोनों ने बीते साल जून में सगाई की थी। उनकी शादी का कार्यक्रम तीन दिनों का था, जिसमें उनके करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों ने शिरकत की थी।

फ‍िल्‍म मॉम में अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों में छाप छोड़ने वाली अभिनेत्री सजल अली की रस्म-ए-हिना यानि मेंहदी समारोह का आयोजन अमीरात पैलेस होटल में किया गया था। इसी होटल में बाकी की रस्‍में भी पूरी हुईं। सजल ने शादी और अन्‍य रस्‍मों की फोटोज अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। इन तस्‍वीरों को देख उनके फैंस उत्‍साहित हैं और कमेंट कर उन्‍हें बधाई दे रहे हैं। 

शादी के लिए चुना आईलैंड
शादी की प्रमुख रस्‍म के लिए सजल और अहद ने आबू धाबू के करीब एक आईलैंड को चुना जिसका नाम है Zaya Nurai Island. यह एक प्राइवेट आईलैंड रिसॉर्ट है जिसकी खूबसूरती देखते ही बनती है।
 

17 जनवरी 1994 को पंजाब के लाहौर में पैदा हुईं सजल अली जिओ टीवी के कॉमेडी शो नादानियां से करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वह एक दर्जन से ज्‍यादा पाकिस्‍तानी सीरियल में नजर आईं। 2016 में पाकिस्‍तानी फ‍िल्‍म जिंदगी कितनी हसीन से उन्‍होंने फ‍िल्‍मों में कदम रखा और उसके बाद 2017 में वह श्रीदेवी के साथ फ‍िल्‍म मॉम में नजर आईं।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।