- 10 साल पहले कैंसर से हुई थी सनी लियोनी के पिता की मौत।
- एक्ट्रेस ने कैंसर के बारे में कहा- यह निर्मम होता है।
- सनी लोगों से यह अपील कर चुकी हैं कि वो स्मोकिंग ना करें।
बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अक्सर खुद से जुड़े पोस्ट शेयर करती रहती हैं। सनी ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की जिसमें वो अपने फैंस से कैंसर के मरीजों की मदद करने की अपील कर रही हैं। इस वीडियो में सनी ने बताया कि करीब 10 साल पहले उनके पिता का निधन भी कैंसर से ही हुआ था।
कैंसर से हुई थी पिता की मौत
सनी ने अपने पिता के बारे में बात करते हुए बताया कि करीब 10 साल पहले कैंसर से उनके पिता की मौत हो गई थी। सनी कहती हैं, 'मेरे पिता ने कैंसर से बहुत लड़ाई की। हम सभी ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन यह निर्मम होता है। मैंने उन्हें रोज अस्पताल में दर्द में देखा... और मुझे नहीं लगता कि किसी भी बच्चे को या परिवार के सदस्य को ऐसा कुछ देखना चाहिए।'
क्या सनी ने ट्राई की है सिगरेट?
यह पहली बार नहीं है जब सनी ने कैंसर के बारे में बात की हो। इससे पहले भी वो अपने पिता के कैंसर से निधन को लेकर बात कर चुकी हैं। कुछ साल पहले सनी ने बताया था कि उनके पिता सिगरेट पीते थे और इसी कारण उन्हें कैंसर हुआ व उनका निधन हो गया। सनी से जब उनके बारे में पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी स्मोक की है? इस पर एक्ट्रेस ने कहा था, 'हां, मैंने एक बार ये ट्राई की थी और यह बहुत बकवास थी। लोगों को लगता है कि सिगरेट हाथ में पकड़ना बहुत कूल है लेकिन इसकी लत बहुत खराब है। मेरे पिता का निधन कैंसर से हुआ था इसलिए मैंने तंबाकू खाने के दुष्परिणाम देखे हैं।'
वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो सनी ने हाल ही में सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी कि वो अपनी अगली फिल्म अनामिका की शूटिंग शुरू कर दी है, जो कि विक्रम भट्ट की फिल्म है। फिल्म के बारे में जानकारी देते हुए सनी ने लिखा, 'सतनाम... कुछ नए की शुरुआत... मेरे लॉकडाउन का अंत। विक्रम भट्ट के साथ एक नए सफर की शुरुआत।'