- रविवार को जेएनयू में हुई हिंसा से पूरा देश हिल गया है।
- बॉलीवुड स्टार्स लगातार जेएनयू स्टूडेंट्स का सपोर्ट कर रहे हैं।
- अब सनी लियोनी ने भी जेएनयू हिंसा मामले पर बात की है।
जेएनयू हिंसा मामले पर बॉलीवुड स्टार खुलकर अपनी राय रख रहे हैं। कुछ स्टूडेंट्स के सपोर्ट में विश्वविद्यालय पहुंच रहे हैं तो कई सोशल मीडिया पर अपनी बात कह रहे हैं। अब हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी ने भी जेएनयू हिंसा मामले पर बात की है। सनी लियोनी का कहना है, 'सबसे बड़ा मुद्दा जिस पर ध्यान दिए जाने की जरूरत है वो मुझे लगता है कि हिंसा का मुद्दा है। मैं हिंसा में भरोसा नहीं करती हूं। ऐसे मेरा मानना है कि हिंसा किए बिना एक जवाब होना चाहिए।'
सिनी लियोनी ने आगे भी इस मामले पर कहा, 'हिंसा में सिर्फ पीड़ितों को ही नुकसान नहीं पहुंचा था। उनके परिवारों को भी काफी परेशानी हो रही है। मैं सभी से रिक्वेस्ट करना चाहती हूं कि हिंसा बंद करें। एक-दूसरे को नुकसान पहुंचाए बिना इसका समाधान तलाशें।'
रविवार शाम दिल्ली की जवाहरलाल नेहरु यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में हुई हिंसा से पूरा देश हिल गया है। बॉलीवुड भी इस हिंसा के खिलाफ जेएनयू स्टूडेंट्स के सपोर्ट में उतर आया है। तापसी पन्नू, स्वरा भास्कर, दीया मिर्जा और अनुराग कश्यप जैसे सितारों ने इसके खिलाफ मुंबई में शांतिपूर्वक विरोध किया।
हाल ही में दीपिका पादुकोण जेएनयू पहुंची थीं। दीपिका के इस कदम की सोनाक्षी सिन्हा, कोंकणा सेन शर्मा, प्रकाश राज, भूमि पेडनेकर, निमरित कौर, निखिल आडवाणी, अनुभव सिन्हा, अनुराग कश्यप, विक्रांस मैसी सहित कई सेलेब्स ने खूब सराहना की।