लाइव टीवी

Sushmita Sen Birthday: बराबर थे सुष्मिता सेन और ऐश्वर्या राय के नंबर, इस सवाल का जवाब देकर बनीं थीं मिस इंडिया

Sushmita Sen
Updated Nov 19, 2021 | 06:03 IST

Sushmita Sen Birthday: सुष्मिता सेन आज अपना बर्थडे मना रहे हैं। सुष्मिता सेन और ऐश्वर्या राय को मिस इंडिया 1994 के फाइनल में बराबर अंक मिले थे। जानिए किस सवाल का जवाब देकर सुष्मिता बनीं थीं मिस इंडिया

Loading ...
Sushmita SenSushmita Sen
Sushmita Sen
मुख्य बातें
  • सुष्मिता सेन 19 नवंबर को अपना बर्थडे मना रही हैं।
  • 1994 मिस इंडिया के फाइनल राउंड में ऐश्वर्या-सुष्मिता दोनों को 9.33 अंक मिले थे।
  • सुष्मिता सेन ने मिस वर्ल्ड के लिए सरोजनी नगर मार्केट से कपड़े सिलवाए थे।

मुंबई. सुष्मिता सेन 19 नवंबर को अपना बर्थडे मना रही हैं। सुष्मिता सेन ने साल 1994 में मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया था। इसके अलावा सुष्मिता सेन मिस इंडिया का खिताब भी अपने नाम कर चुकी हैं। 

साल 1994 मिस इंडिया कॉन्टेस्ट के फाइनल राउंड में ऐश्वर्या और सुष्मिता दोनों को 9.33 अंक मिले थे। जज ने दोनों से एक-एक सवाल पूछा गया। सुष्मिता सेन से सवाल पूछा गया था, क्या आपको अपने देश के टेक्सटाइल हेरिटेज के बारे में कुछ जानकारी है? यह कब से शुरू हुआ? और आप क्या पहनना पसंद करेंगी? सुष्मिता ने इन सवालों का सही और सटीक जवाब दिया और मिस इंडिया का ताज अपने नाम कर लिया।

SushmitaSenrecallsanunpleasantincidentwhena15-year-oldboymisbehavedwithher|HindiMovieNews-TimesofIndia

सरोजनी नगर से खरीदे थे कपड़े 
सुष्मिता सेन ने मिस वर्ल्ड के लिए सरोजनी नगर मार्केट से कपड़े सिलवाए थे। टॉक शो जीना इसी का नाम है में सुष्मिता सेन ने बताया था कि, 'हमारे पास इतने पैसे नहीं थे कि हम स्टेज पर पहनने के लिए डिजाइनर गाउन खरीद पाते। कॉम्पटीशन में मुझे चार अलग-अलग कॉस्ट्यूम पहनने थे। हम मिडिल क्लास फैमिली वालों को हमारी हदें पता होती हैं। तब मेरी मां ने कहा था तो क्या हुआ? वो तुम्हारे कपड़े नहीं तुम्हें देखने वाले हैं। 

हाथ के बने थे ग्लव्स
बकौल एक्ट्रेस, 'मैं और मां सरोजिनी नगर मार्केट की एक शॉप पर गए। हमारे गैराज में एक टेलर बैठता था जो कि पेटीकोट सिलता था। उसे हमने पूरा मटेरियल देते हुए कहा था कि ये टीवी पर आने वाला है इसलिए अच्छा बनाना। तब उस टेलर ने मेरा विनिंग गाउन तैयार किया था।' 

सुष्मिता आगे कहती हैं, 'बचे हुए फेबरिक से मेरी मां ने एक फूल बनाकर गाउन के बीच में लगाया था। साथ ही हमने काले मोजे से हाथ के ग्लव्स बनाए थे। ये ड्रेस पहनकर जब मैंने मिस इंडिया का टाइटल जीता था वो मेरे लिए बहुत बड़ा दिन था।' 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।