- टी-सीरीज के मुंबई कार्यालय को बीएमसी द्वारा सील कर दिया गया है।
- कंपनी की देखभाल करने वाले एक कर्मचारी को कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है।
- इसी के बाद अंधेरी स्थित कंपनी का ऑफिस सील कर दिया गया।
म्यूजिक लेबल और फिल्म निर्माण कंपनी टी-सीरीज के मुंबई कार्यालय को बीएमसी द्वारा सील कर दिया गया है। सामने आई जानकारी के मुताबिक इसकी देखभाल करने वाले कर्मचारियों में से एक सदस्य को कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है। इसी के बाद अंधेरी स्थित प्रोड्यूसर भूषण कुमार की कंपनी का ऑफिस सील कर दिया गया।
दरअसल प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के 24 मार्च को लॉकडाउन की घोषणा करने से पहले ही अंधेरी वेस्ट में कार्यालय बंद कर दिया था। हालांकि सुरक्षा गार्ड और अन्य केयरटेकर सहित दस से कम लोग इमारत में रह रहे थे। अब ग्राउंड स्टॉफ में रहने वाले एक शख्स को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है इसी के बाद बीएमसी ने कार्रवाई करते हुए पूरी बिल्डिंग को सील कर दिया है।
अब इस पूरे मामले पर टी-सीरीज के प्रवक्ता का बयान आया है। उनका कहना है कि कोरोना पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति को क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया गया है और सुरक्षा की दृष्टि से इमारत को सील कर दिया गया है। साथ ही कुछ अन्य लोगों का भी परीक्षण किया गया है, लेकिन उनके परिणाम अभी आए नहीं है। इन कर्मचारियों में वो प्रवासी शामिल हैं जो अपने गृहनगर वापस नहीं जा सके हैं। इसलिए वो बिल्डिंग में ही रह रहे हैं। कर्मचारियों के लिए अलग-अलग कमरे हैं। एक कपल जो यहीं चॉल में रहता है उन्होंने भी अपने बाकी सहयोगियों के साथ इमारत में ही रहने का फैसला किया।
प्रवक्ता ने ये भी बताया कि कर्मचारियों को नियमित रूप से किराने का सामान और अन्य आवश्यक सामान मुहैया कराया जाता है। भूषण कुमार स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और सभी आवश्यक व्यवस्थाएं उन्होंने कराई हैं।