लाइव टीवी

Koffee With Karan 7 में नहीं बुलाए जाने पर तापसी पन्नू ने दिया रिएक्शन, कहा- मेरी सेक्स लाइफ इतनी..

Taapsee Pannu and Karan Johar
Updated Aug 07, 2022 | 17:57 IST

Taapsee Pannu Reaction on Karan Chat Show : तापसी पन्नू इन दिनों दोबारा के प्रमोशन में बिजी हैं। दोबारा के ट्रेलर को दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। एक्ट्रेस से करण के चैट शो को लेकर पूछा गया सवाल...

Loading ...
Taapsee Pannu and Karan JoharTaapsee Pannu and Karan Johar
तस्वीर साभार:&nbspInstagram
Taapsee Reaction on Karan Johar Show
मुख्य बातें
  • तापसी पन्नू फिल्म दोबारा के प्रमोशन में बिजी हैं
  • एक्ट्रेस ने करण के शो कॉफी विद करण पर दिया मजेदार रिएक्शन
  • तापसी और अनुराग कश्यप की जोड़ी धमाल मचाने के लिए तैयार हैं

Taapsee Pannu Reaction on Karan Chat Show : बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने अपनी दमदार एक्टिंग से फैंस के दिलों में अपनी अलग पहचान बनाई हैं। एक्ट्रेस अक्सर महिला प्रधान फिल्मों में नजर आती हैं। तापसी इन दिनों दोबारा के प्रमोशन में बिजी हैं। इस फिल्म का निर्देशन अनुराग कश्यप ने किया है। तापसी फिल्म के प्रमोशन के लिए इवेंट में पहुंची थीं। प्रमोशन के दौरान एक्ट्रेस से करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण को लेकर सवाल पूछा गया। एक्ट्रेस से करण के शो में हिस्सा बनने को लेकर सवाल पूछा गया। एक्ट्रेस को उनकी हाजिर जवाबी के लिए जाना जाता है। उन्होंने इस सवाल का जवाब देते हुए तुंरत रिएक्शन दिया।

एक्ट्रेस ने जवाब देते हुए कहा कि मेरे सेक्स लाइफ उतनी इंटरेस्टिंग नहीं है जिससे कॉफी विद करण शो में जाने का न्योता मिले। दरअसल कॉफी विद करण के जितने भी एपिसोड स्ट्रीम हुए उनमें सेलिब्रिटीज की सेक्स लाइफ को लेकर चर्चा होती है। शो के प्रोमो में सेलिब्रिटीज अपनी सेक्स लाइफ के बारे में खुलकर बात करते हैं। हाल ही में करण के शो पर विजय देवरकोंडा ने अपनी सेक्सलाइफ से जुड़े कई खुलासे किए थे। अब तक शो में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, विजय देवरकोंडा, अनन्या पांडे जैसे सितारें शामिल हो चुके हैं

ये भी पढ़ें - TV Weekly News: नए 'समर' सागर पारेख ने शुरू की अनुपमा की शूटिंग, जानिए टीवी जगत की इस हफ्ते की बड़ी खबरें
 

दोबारा में नजर आएंगी तापसी

तापसी की फिल्म दोबारा एक टाइम ट्रैवल फिल्म है जो एक अनोखे कॉन्सेप्ट पर बनी है। इस फिल्म को लंदन फिल्म फेस्टिवल 2022 में खूब सराहना मिली थी। दोबारा से पहले फिल्म मेकर अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू ने मनमर्जियां में साथ काम किया है। इस फिल्म में तापसी के साथ विक्की कौशल लीड रोल में थे। दोबारा के अलावा तापसी शाहरुख खान के साथ डंकी में नजर आएंगी

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।