लाइव टीवी

Taare Ginn Song: र‍िलीज हुआ 'द‍िल बेचारा' का दूसरा गाना 'तारे गिन', सुशांत-संजना की मासूमियत ने बनाया दीवाना

Sushant Singh Rajput and sanjana sanghi
Updated Jul 15, 2020 | 16:59 IST

Dil Bechara Taare Ginn Song Release: सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' का दूसरा गाना बुधवार को रिलीज हो गया। रिलीज होते ही गाना छा गया।

Loading ...
Sushant Singh Rajput and sanjana sanghiSushant Singh Rajput and sanjana sanghi
तस्वीर साभार:&nbspYouTube
सुशांत सिंह राजपूत और संजना संघी।
मुख्य बातें
  • सुशांत की 'दिल बेचारा' का दूसरा गाना लॉन्च हो गया है
  • कुछ दिन पहले फिल्म का टाइट ट्रैक रिलीज हुआ था
  • 'दिल बेचारा' फिल्म इसी महीने रिलीज होने जा रही है

दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' का दूसरा गाना 'तारे गिन' रिलीज हो गया है। रिलीज होते ही गाने को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। गाने में सुशांत सिंह राजपूत और संजना संघी की मासूमियत और  रोमांटिक अंदाज ने फैंस को अपना दीवाना बना लिया है। फिल्म के डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने इस सॉन्ग को लेकर कहा था कि 'तारे गिन' एक रोमांटिक गाना है और यह फिल्म का अहम हिस्सा है। बता दें कि कुछ दिन पहले ही फिल्म का फिल्म का टाइटल ट्रैक लॉन्ट किया गया था, जिसे काफी पसंद किया गया।

सुशांत सिंह राजपूत और संजना सांघी पर फिल्माया गया, 'तारे गिन' सिंगर मोहित चौहान और श्रेया घोषाल ने गाया है। वहीं, गाने का म्यूजिक ऑस्कर अवॉर्ड विनिंग म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान ने कंपोज किया है। गाने के बोल मशहूर गीतकार अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं। डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने मंगलवार को 'तारे गिन' गाने का शूटिंग वी़डियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसे देखकर फैंस की उत्सुकता बढ़ गई थी। वीडियो में वह सुशांत को सीन समझते हुए नजर आ रहे थे। उन्होंने साथ ही लिखा था कि देख लो प्यार का गाना है। प्यार से बनाया है। बस प्यार ही देना।


सुशांत सिंह राजपूत की फिल्‍म 'दिल बेचारा' 26 जुलाई को एक ओटीटी प्‍लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है। 'दिल बेचारा' मुकेश छाबड़ा की डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म है जबकि यह सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म है। 'दिल बेचारा' साल 2014 में आई हॉलीवुड रोमेंटिक फिल्म 'द फॉल्ट इन अवर स्टार' का हिंदी रीमेक है। 'द फॉल्ट इन अवर स्टार' साल 2012 में जॉन ग्रीन की इसे नाम से आए उपन्यास पर आधारित है। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।