- द कश्मीर फाइल्स ने होली के मौके पर 18 मार्च को 19.15 करोड़ रुपये की कमाई की है।
- आठवें दिन की कमाई के इस आंकड़े से फिल्म ने आमिर खान की दंगल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
- कश्मीर फाइल्स साल 1990 में घाटी में हुई कश्मीरी पंडितों की हत्या और पलायन के दर्द पर आधारित है।
The Kashmir Files Box Office Collection Day 8: डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स बॉक्स ऑफिस पर रोज नए रिकॉर्ड बना रही है। रिलीज के वक्त 630 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई यह फिल्म अब 4000 स्क्रीन्स पर देखी जा रही है और लगभग हर शो हाउसफुल जा रहा है। द कश्मीर फाइल्स साल 1990 में घाटी में हुई कश्मीरी पंडितों की हत्या और पलायन के दर्द पर आधारित है। फिल्म में अनुपम खेर, दर्शन कुमार, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी और पुनीत इस्सर अहम रोल में हैं। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री तक इस फिल्म की प्रशंसा कर चुके हैं।
फिल्म द कश्मीर फाइल्स ने होली के मौके पर 18 मार्च को 19.15 करोड़ की कमाई की है। आठवें दिन की कमाई के इस आंकड़े से फिल्म ने आमिर खान की दंगल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दंगल ने आठवें दिन 18.59 करोड़ की कमाई की थी। वहीं बाहुबली 2 ने 19.75 करोड़ की कमाई की थी। शुक्रवार को इस फिल्म का सामना अक्षय कुमार की फिल्म बच्चन पांडे ने किया और वह फिल्म इसके आगे नहीं टिक सकी। ये फिल्म दुनिया भर में अब तक करीब 149 करोड़ रुपये कमा चुकी है।
आमतौर पर ज्यादातर फिल्में अपने पहले सप्ताहांत में चरम पर होती हैं, लेकिन 'द कश्मीर फाइल्स' ने आठवे दिन सबसे ज्यादा कमाई की है।इसे 15 करोड़ रुपये के संयमित बजट पर बनाया गया है और कमाई का आंकड़ा 150 करोड़ तक पहुंचने वाला है। द कश्मीर फाइल्स हिंदी सिनेमा के आधुनिक युग की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक है।
डे वाइज कलेक्शन
- पहला दिन [पहला शुक्रवार] - 3.55 करोड़ रुपये
- दूसरा दिन [पहला शनिवार] - 8.5 करोड़ रुपये
- तीसरा दिन [पहला रविवार] - 15.1 करोड़ रुपये
- चौथा दिन [पहला सोमवार] - 15.05 करोड़ रुपये
- पांचवां दिन [पहला मंगलवार] -17.80 करोड़ रुपये
- छठवां दिन [पहला बुधवार] - 19.30 करोड़ रुपये
- सातवां दिन [पहला गुरुवार] - 19.05 करोड़ रुपये
- आठवां दिन [दूसरा शुक्रवार] - 19.15 करोड़ रुपये
- कुल - 116.45 करोड़ रुपये
बच्चन पांडे को शिकस्त
ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल के मुताबिक, 'बच्चन पांडे की एडवांस बुकिंग काफी अच्छी रही, वहीं मुंबई सर्किट के अलावा दिल्ली-एनसीआर में कई जगहों पर बच्चन पांडे के शोज हाउसफुल गए। इस फिल्म की कमाई पहले दिन 13 से 14 करोड़ के बीच रही है।