लाइव टीवी

गिले शिकवे भुलाकर फिर एक साथ आए Tiger Shroff और Disha Patani? एक्टर ने सोशल मीडिया पर दिया ये हिंट

tiger disha
Updated Jul 31, 2022 | 10:10 IST

Tiger and Disha Breakup : क्या टाइगर और दिशा के बीच सब कुछ ठीक हो गया है? टाइगर ने हाल ही में दिशा को एक विलेन रिटर्न्स में शानदार परफॉर्मेंस देने के लिए बधाई दी है।

Loading ...
tiger disha tiger disha
तस्वीर साभार:&nbspInstagram
tiger disha breakup
मुख्य बातें
  • दिशा और टाइगर श्रॉफ के बीच ब्रेकअप की खबरें थी अफवाह
  • एक विलेन रिटर्न्स के लिए टाइगर ने दिशा को दी बधाईयां
  • सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है टाइगर का पोस्ट

Tiger - Disha Breakup : टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी पिछले कुछ दिनों से अपने ब्रेकअप की खबरों को लेकर सुर्खियों में छाया हुए थे। हालांकि कपल ने कभी भी अपने रिश्ते को लेकर कभी कोई ऑफिशयल अनाउंसमेंट नहीं की है। दोनों को अक्सर वेकेशन और लंच डेट पर साथ में स्पॉट किया जाता है। फैंस दोनों की जोड़ी को साथ में देखना पंसद करते हैं। वहीं, ब्रकेअप की खबरों को सुनकर फैंस का दिल टूट गया था। अब अपने इंस्टा पोस्ट के जरिए टाइगर ने हिंट दिया है कि दोनों के बीच सब कुछ ठीक है। 

टाइगर श्रॉफ से ब्रेकअप की खबरों के बीच दिशा पाटनी की फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स' रिलीज हुई। हमेशा की तरह इस बार भी टाइगर ने चीयरलीडर की तरह दिशा को सपोर्ट किया। एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर 'एक विलेन रिटर्न्स' का पोस्टर शेयर करते हुए दिशा और पूरी टीम को उनके शानदार परफॉर्मेंस के लिए बधाई दी। टाइगर ने लिखा, 'कितनी एंटरटेनिंग फिल्म है, और सभी ने शानदार परफॉर्मेस दी. बधाई हो दोस्तों'। दिशा ने भी इस पोस्ट को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है।

tigershroffpost

ये भी पढ़ें -  Ek Villain Returns Box Office: दूसरे दिन एक विलेन रिटर्न्स की कमाई में आया मामूली उछाल, जानिए दो दिन में कितना हुआ कलेक्शन

जैकी श्रॉफ ने दिया था टाइगर दिशा के ब्रेकअप पर रिएक्शन
जैकी श्रॉफ ने हाल ही में इंटरव्यू में दिशा और टाइगर के ब्रेकअप पर अपना रिएक्शन दिया था। टाइगर ने कहा था, 'दिशा और टाइगर दोनों अच्छे दोस्त हैं और मैंने दोनों को साथ में हैंगआउट करते देखा हैं। उन्होंने आगे कहा था कि मैं अपने बेटे की लव लाइफ को ट्रैक नहीं करता हूं। दिशा और टाइगर अच्छे दोस्त थे और आज भी हैं। ये उनकी लाइफ है वो आगे साथ में रहना चाहते हैं या नहीं। दोनों काम के अलावा भी साथ में समय बिताते हैं। टाइगर ने आगे कहा कि दिशा का हमारे परिवार के साथ भी अच्छा बॉन्ड है।'

ईटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, 'टाइगर और दिशा के करीबी दोस्त ने बताया था कि दिशा अपने रिलेशनशिप को शादी तक ले जाना चाहती थीं।लेकिन टाइगर अभी शादी के लिए तैयार नही है। हालांकि रूमर्ड कपल ने इन बातों पर कोई जवाब नहीं दिया। 'एक विलने रिटर्न्स' में दिशा की शानदार परफॉर्मेंस की हर कोई तारीफ कर रहा है। वर्कफ्रंट की बात करें तो टाइगर श्रॉफ कृति सेनन के साथ 'गनपथ' में नजर आएंगे. इसके अलावा अक्षय कुमार के साथ 'बेड़ मियां छोटे मियां' और 'स्क्रू ढिला' में दिखेंगे

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।