लाइव टीवी

Urvashi Rautela Belly Dance: शकीरा के अंदाज में Urvashi Rautela ने किया डांस, मूव्स देख दीवाने हुए फैंस

Urvashi Rautela Dance Video
Updated May 20, 2020 | 16:49 IST

Urvashi Rautela Belly Dance Video: बॉलीवुड की हॉट एवं द‍िलकश अदाकारा उर्वशी रौतेला का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर गदर मचा रहा है। इस वीडियो में वह शकीरा की तरह डांस कर रही हैं।

Loading ...
Urvashi Rautela Dance VideoUrvashi Rautela Dance Video
Urvashi Rautela Dance Video

Urvashi Rautela Belly Dance Video: बॉलीवुड की हॉट एवं द‍िलकश अदाकारा उर्वशी रौतेला का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर गदर मचा रहा है। इस वीडियो में वह शकीरा की तरह डांस कर रही हैं। सोशल मीडिया से लेकर मीडिया तक, इस वीडियो ने अपनी पहुंच बना ली है और यह फैंस को घायल करने में लगा है। उर्वशी रौतेला ने खुद इंस्‍टाग्राम पर यह वीडियो शेयर कर तहलका मचाने की कोशिश की है और वह इस कोशिश में कामयाब भी हो गई हैं। उनके इस कातिलाना डांस मूव्‍स वाले वीडियो को अब तक 15 लाख फैंस लाइक कर चुके हैं।

बता दें कि उर्वशी रौतेला अदाकारा होने के साथ साथ बेहतरीन डांसर भी हैं।इस वीडियो में उर्वशी रौतेला शकीरा (Shakira) के   गाने 'हिप्स डॉन्ट लाई (Hips Don't Lie Song)' सॉन्ग पर बैली डांस (Belly Dance) करती नजर आ रही हैं। उनके मूव्‍स हूबहू इंटरनेशनल डांसर शकीरा जैसे हैं। वीडियो में उर्वशी सिल्वर कलर की ड्रेस में शिमरी लुक कैरी किए नजर आ रही हैं। फैंस को उनका यह अंदाज काफी पसंद आ रहा है। 

लंबे समय से उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) पर्दे से दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया पर काफी सक्रिया हैं। इंस्‍टाग्राम पर उन्‍हें 26 लाख से ज्‍यादा यूजर्स फॉलो करते हैं। सनी देओल के साथ फिल्म 'सिंह साहेब द ग्रेट' से डेब्‍यू करने वाली उर्वशी अंतिम बार फ‍िल्‍म पागलपंती में नजर आई थीं।

इस बीच वह टिक टॉक पर काफी एक्टिव हैं और जमकर वीडियो बना रही हैं। हाल ही में उन्‍होंने वर्चुअल डांस क्लास के जरिए पांच करोड़ रुपये जुटाकर कोविड-19 की जंग में अपना योगदान दिया था, इस काम के लिए उन्हें काफी तारीफ भी मिली थी।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।