लाइव टीवी

Street Dancer 3D vs Panga Box Office: कमाई में वरुण की स्ट्रीट डांसर आगे, कंगना की पंगा ने कमाए इतने करोड़

Updated Jan 25, 2020 | 11:05 IST

Street Dancer 3D vs Panga Box Office Collection Day 1: इस हफ्ते दो बड़ी फिल्में रिलीज हुईं हैं जिनमें वरुण धवन- श्रद्धा कपूर की स्ट्रीट डांसर 3डी और कंगना रनौत की पंगा है। जानें पहले दिन किसकी कमाई रही बेहतर।

Loading ...
Panga Vs Street Dancer 3D
मुख्य बातें
  • इस हफ्ते दो बड़ी फिल्में रिलीज हुईं हैं जिनमें वरुण धवन की स्ट्रीट डांसर 3डी और कंगना रनौत की पंगा शामिल है
  • रिलीज के पहले दिन स्ट्रीट डांसर ने पंगा से ज्यादा कमाई की
  • हालांकि वीकेंड में दोनों फिल्मों की कमाई बढ़ने की उम्मीद की जा रही है

इस हफ्ते दो बड़ी फिल्में रिलीज हुईं हैं जिसमें एक बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म पंगा है जो स्पोर्ट्स पर आधारित है। यह फिल्म एक पूर्व कबड्डी प्लेयर जया निगम की कहानी है जो परिवार की जिम्मेदारियों के चलते अपने करियर को छोड़ देती हैं। लेकिन कुछ सालों बाद एक बार फिर से वापसी करती हैं। वहीं इस हफ्ते रिलीज हुई दूसरी फिल्म है वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की स्ट्रीट डांसर 3डी, जो कि डांस पर आधारित फिल्म है। 

स्ट्रीट डांसर की बात करें तो फिल्म देशभर में 3700 स्क्रीन पर रिलीज हुई है वहीं पंगा केवल 1450 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। दोनों फिल्मों की पहले दिन की कमाई की बात करें तो ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक स्ट्रीट डांसर 3डी ने रिलीज के पहले दिन करीब 11 करोड़ रुपये की कमाई की, वहीं पंगा ने करीब 2.50 करोड़ रुपये की कमाई की। 

फिल्म 24 जनवरी को रिलीज हुई और अब उम्मीद की जा रही है कि वीकेंड पर दोनों फिल्मों की कमाई में बढ़ोतरी होगी। कंगना की फिल्म ने पहले दिन भले ही कम कमाई की हो लेकिन फिल्म को मिले पॉडिटिव रिस्पॉन्स के चलते माना जा रहा है कि इसकी कमाई में इजाफा होगा। वहीं स्ट्रीट डांसर 3डी को भी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। 

पंगा की बात करें तो कंगना 32 साल की कबड्डी प्लेयर जया निगम के रोल में हैं। फिल्म में एक्टर जस्सी गिल उनके पति का रोल निभा रहे हैं तो वहीं नीना गुप्ता कंगना की मां रोल निभा रही हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा फिल्म में कंगना की बेस्ट फ्रेंड मीनू का रोल प्ले कर रही हैं। वहीं स्ट्रीट डांसर 3डी की बात करें तो फिल्म की कहानी लंदन में रहने वाले भारतीय सहज (वरुण) और पाकिस्तानी लड़की इनायत (श्रद्धा कपूर) की जिंदगी पर आधारित है। फिल्म में नोरा फतेही, प्रभू देवा, राघव जुयाल, धर्मेश येलांडे, सलमान युसुफ खान,पुनीत पाठक और अपारशक्ति खुराना भी हैं।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।