लाइव टीवी

'लाइगर' प्रमोशन इवेंट अधूरा छोड़ क्यों चले गए विजय देवरकोंड़ा- अनन्या पांडे? जानें क्या है इसकी वजह

Vijay Deverakonda and Ananya Panday in Liger
Updated Aug 01, 2022 | 15:24 IST

विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे जल्द ही फिल्म लाइगर में साथ नजर आने वाले हैं। दोनों अपनी फिल्म के प्रमोशन में जुटे हैं। हाल ही में कुछ ऐसा हुआ कि उन्हें इवेंट को अधूरा छोड़ वहां से जाना पड़ा, जानें क्या थी वजह।

Loading ...

साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा अपने बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार हैं। वो फिल्म लाइगर से बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे नजर आएंगी। दोनों एक्टर्स फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं। हाल ही में दोनों एक्टर्स फिल्म प्रमोशन के लिए मॉल पहुंचे और वहां इतनी भीड़ थी कि उन्हें इवेंट को अधूरा छोड़ बीच में ही लौटना पड़ा। बता दें कि पुरी जगन्नाथ के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 25 अगस्त को रिलीज होगी। बता दें कि इस फिल्म के लिए पहले जान्हवी कपूर को अप्रोच किया गया था उनके इंकार के बाद यह फिल्म अनन्या पांडे को मिली। देखें ये पूरा वीडियो। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।