लाइव टीवी

Viju Khote Died : शोले में कालिया बनने के लिए मिले थे 2500 रुपये, इस फेमस टीवी एक्‍ट्रेस के हैं मामा

Updated Sep 30, 2019 | 10:46 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

Viju Khote Death : शोले के काल‍िया बनकर मशहूर हुए बॉलीवुड के सीन‍ियर एक्‍टर व‍िजू खोटे की कॉमिक टाइमिंग बहुत अच्‍छी थी। जानें उनके बारे में कुछ खास बातें :

Loading ...
Viju Khote

बॉलीवुड के स्‍टारडम में कुछ कलाकार ऐसे भी आते हैं, जो पर्दे पर भले ही कुछ देर के लिए आएं लेकिन अपनी छाप दर्शकों पर छोड़ जाते हैं। ऐसे ही एक्‍टर थे व‍िजू खोटे यानी शोले के कालिया। बॉलीवुड की इस महान फ‍िल्‍म की बड़ी सी कास्‍ट में छोटा सा किरदार था काल‍िया लेकिन पॉपुलैर‍िटी में इसने टक्‍कर जय-वीरू की जोड़ी को दी है। शोले की रिलीज के कई साल बाद भी व‍िजू खोटे दर्शकों के लिए कालिया ही बने रहे। हालांकि अंदाज अपना अपना में भी उनका खास रोल था और डायलॉग - गलती से मिस्‍टेक हो गई - भी उन्‍हीं से फेमस हुआ था। 

लंबे अर्से से बीमारी से जूझने के बाद व‍िजू खोटे 77 साल की उम्र में 30 सितंबर 2019 को दुन‍िया को अलव‍िदा कह गए। यहां जानें बॉलीवुड के इस सीन‍ियर एक्‍टर के बारे में कुछ खास बातें : 

  1.  व‍िजू खोटे की पहली फ‍िल्‍म या मालक थी जो 1964 में रिलीज हुई थी। इस फ‍िल्‍म को उनके प‍िता ने ही प्रोड्यूस क‍िया था। 
  2.  उनके प‍िता का नाम नंदू खोटे था और वह थ‍िएटर आर्ट‍िस्‍ट थे। 
  3.  उनकी वाइफ का नाम न‍िम्‍मा है और उनके दो बेटे - सुनील और लकी खोटे हैं। 
  4.  बॉलीवुड में आने से पहले व‍िजू खोटे एक प्र‍िंट‍िंग प्रेस चलाते थे। 
  5.  व‍िजू खोटे ने करीब 300 फ‍िल्‍मों में काम किया है। इनमें हिंदी और मराठी, दोनों शामिल हैं। 
  6.  व‍िजू खोटे छोटे पर्दे से भी जुड़े रहे। उन्‍होंने 30 के करीब टेलीसीर‍ियल्‍स में काम किया। 
  7.  बताया जाता है क‍ि 1975 में आई फ‍िल्‍म शोले में कालिया का रोल करने के लिए व‍िजू खोटे को 2500 रुपये मिले थे। 
  8.  अभ‍िनय में उनका पूरा परिवार एक्‍ट‍िव रहा। उनकी चाची दुर्गा खोटे भारतीय स‍िनेमा की शुरुआती हिरोइनों में थीं। 
  9.  उनकी बहन शुभा खोटे भी चर्च‍ित एक्‍ट्रेस हैं। वह कई फ‍िल्‍में और टीवी धारावाह‍िक कर चुकी हैं। 
  10.  शुभा खोटे की बेटी और व‍िजू खोटे की भांजी भावना बलसावर भी पॉपुलर एक्‍ट्रेस हैं। देख भाई देख की चाची से लेकर भावना अब तक कई यादगार किरदार न‍िभा चुकी हैं।
  11.  शो में कालिया के डायलॉग - सरकार मैंने आपका नमक खाया है के अलावा अंदाज अपना अपना में भी व‍िजू खोटे का रॉबर्ट डायलॉग फेमस हुआ था। गलती से मिस्‍टेक हो गया - भी उन्‍हीं से चर्च‍ित हुआ है। 

बेशक व‍िजू खोटे के साथ बॉलीवुड ने अपना एक स‍ितारा खो द‍िया है। और साथ ही उनके साथ करैक्‍टर आर्ट‍िस्‍ट के एक युग का भी अंत हो गया। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।