लाइव टीवी

Rosie फिल्म में Vivek Oberoi की एंट्री, सामने आया श्वेता तिवारी की बेटी Palak Tiwari का मोशन पोस्टर

Updated Sep 20, 2020 | 11:38 IST

Rosie The Saffron Chapter: श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी के बाद विवेक ओबेरॉय ने भी फिल्म का हिस्सा होने की पुष्टि की है और साथ ही एक मोशन पोस्टर भी शेयर किया है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspInstagram
रोजी फिल्म का मोशन पोस्टर
मुख्य बातें
  • हॉरर थ्रिलर फिल्म होगी रोज़ी: द सैफरॉन चैप्टर
  • गुरुग्राम की सच्ची घटना पर आधारित है कहानी
  • पलक तिवारी के अलावा विवेक ओबेरॉय भी आएंगे नजर

मुंबई: हॉरर-थ्रिलर 'रोज़ी: द सैफ्रन चैप्टर' को अपने बैनर ओबेरॉय मेगा एंटरटेनमेंट के तहत बनाने वाले विवेक ओबेरॉय इसमें अभिनय करते हुए भी नजर आने वाले हैं। फिल्म में श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी ने बॉलीवुड डेब्यू किया है और कहानी गुरुग्राम की सच्ची घटना पर आधारित है।

अपनी और पलक की तस्वीर के साथ एक पोस्टर शेयर करते हुए विवेक ओबेरॉय ने लिखा, 'चीजें हमेशा #Rosie की तरह नहीं होती हैं, जैसा कि वह दिखती हैं, इसलिए पलट कर मत देखना! कास्ट में शामिल होने और रोज़ी में अपना पहला लुक पेश करने की खुशी: द सैफ्रन चैप्टर, @mishravishal द्वारा निर्देशित। उम्मीद है आप इसे पसंद करेंगे।'

इसके अलावा विवेक ने 'रोजी: द केसर चैप्टर' का मोशन पोस्टर भी शेयर किया। उन्होंने लिखा, 'उसकी फुसफुसाहट दिल को छू लेने वाली और दिमाग सुन्न कर देने वाली ... दोनों नए मोशन पोस्टर में।'

रोजी सच्ची घटनाओं से प्रेरित एक हॉरर-थ्रिलर फ्रैंचाइज़ी का हिस्सा है। यह फिल्म रोजी के किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है, जो सैफरॉन बीपीओ के कर्मचारियों में से एक है और इस बीपीओ पर भूत-प्रेत का साया बताया जाता है।

निर्देशक विशाल मिश्रा ने इसके बारे में एक बयान में कहा था, 'अजीब अलौकिक घटनाओं से भरे देश में, हमने शायद ही कभी किसी डरावनी-थ्रिलर फिल्म को सच्ची घटनाओं पर आधारित देखा हो। रोजी के साथ, मैं उम्मीद करता हूं कि किसी भी डरावनी फिल्म क्लिच के शिकार हुए बिना उन बातों को तोड़ दूंगा।'

रोजी के निर्माता ने एक नए चेहरे के लिए देशव्यापी खोज शुरू की है जिसे एक प्रमुख भूमिका में लिया जाएगा। विवेक ने पहले कहा था, 'अपने नए कदम के साथ, मैं अवधारणा यानी कॉन्सेप्ट पर आधारित फिल्मों का समर्थन करना चाहता हूं। मुझे विश्वास है कि यह उनसे संबंधित शैलियों में फिल्म परिदृश्य को बदल सकता है। और न सिर्फ फिल्म, बल्कि नई प्रतिभाओं के लिए भी रास्ता बनाएगा। रोजी के साथ, मैं दोनों को हासिल करने की उम्मीद करता हूं। हर सीक्वल के साथ हम इंडस्ट्री में किसी नए व्यक्ति को पेश करने की उम्मीद करते हैं।'

रोजी पर इस साल दिसंबर में काम शुरू किया जाएगा। यह फिल्म मंदिरा एंटरटेनमेंट और ओबेरॉय मेगा एंटरटेनमेंट की ओर से लाई जा रही है और विवेक आनंद ओबेरॉय, गिरीश जौहर, कुसुम अरोरा, रेशम डी श्रॉफ, कीर पांड्या और संजीत एस. यरमल द्वारा निर्मित है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।