- देश के दूसरे पीएम लाल बहादुर शास्त्री की आज जन्म जयंती है।
- लाल बहादुर शास्त्री एक बार मीना कुमारी को नहीं पहचान नहीं पाए थे।
- लाल बहादुर शास्त्री ने सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी थी।
मुंबई. गांधी जयंती के साथ-साथ आज देश के दूसरे पीएम लाल बहादुर शास्त्री की भी जन्म जयंती है। जय जवान, जय किसान का नारा देने वाले लाल बहादुर शास्त्री को एक वक्त उस जमाने की सबसे मशहूर एक्ट्रेस मीना कुमारी से माफी तक मांगनी पड़ी थी।
पत्रकार कुलदीप नैयर ने अपनी किताब 'ऑन लीडर्स एंड आइकॉन: फ्रॉम जिन्नाह टू मोदी' में मीना कुमारी और लाल बहादुर शास्त्री की मुलाकात के किस्से का जिक्र है। नैयर लिखते हैं, लाल बहादुर शास्त्री को मुंबई के एक स्टूडियो में फिल्म पाकीजा की शूटिंग के लिए बुलाया गया था। इस दौरान कई बड़े सितारे वहां पर मौजूद थे। मीना कुमारी ने लाल बहादुर शास्त्री क माला पहनाई।
शास्त्रीजी ने पूछा- 'कौन है ये महिला'
किताब के मुताबिक लाल बहादुर शास्त्री ने पूछा, 'ये महिला कौन है। मैंने हैरानी जताते हुए उनसे कहा कि ये मीना कुमारी है। इसके बावजूद उन्होंने सार्वजनिक तौर पर इसे स्वीकार किया कि वह मीना कुमारी को नहीं जानते हैं।' कुलदीप नैयर आगे लिखते हैं, 'मैंने ये कभी भी नहीं सोचा था कि शास्त्री जी ये बात सार्वजनिक तौर पर पूछेंगे। मुझे उनका ये भोलापन और ईमानदारी बेहद पसंद आई।'
मीना कुमारी से मांगी माफी
लाल बहादुर शास्त्री अपनी स्पीच में मीना कुमारी से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगते हुए कहा, 'मीना कुमारी जी, मुझे माफ कीजिएगा। मैंने आपका नाम पहली दफा सुना है।' ये सुनकर मीना कुमारी शर्मिंदा हो गई थीं।
नैयर के मुताबिक सार्वजनिक तौर पर देश के प्रधानमंत्री द्वारा अभिनेत्री से इस बात के लिए माफी मांगना लोगों को बेहद अच्छा लगा था।' आपको बता दें कि लाल बहादुर शास्त्री का 11 जनवरी 1966 को निधन हो गया।