लाइव टीवी

जब पहली बार सरोज खान से मिलकर रोने लगी थीं शिल्पा शेट्टी, खुद बताया 27 साल पुराना ये किस्सा

Updated Jul 03, 2020 | 14:00 IST

Shilpa Shetty Remembers First Meeting With Saroj Khan: शिल्पा शेट्टी ने बताया कि पहली बार सरोज खान से मिलने के बाद वो रोने लगी थीं। जानें क्या थी इसकी वजह।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspInstagram
Shilpa Shetty with Saroj Khan
मुख्य बातें
  • जब पहली बार सरोज खान से मिलकर रो पड़ी थीं शिल्पा शेट्टी
  • शिल्पा शेट्टी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया 27 पुराना किस्सा
  • शिल्पा शेट्टी ने सरोज खान को दी श्रद्धांजलि

कोरियोग्राफर सरोज खान के निधन से बॉलीवुड जगत में शोक है। सेलेब्स लगातार सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। इस बीच एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने भी सरोज खान ने निधन पर दुख जताया।

शिल्पा शेट्टी ने बताया 27 साल पुराना किस्सा

शिल्पा शेट्टी ने सोशल मीडिया पर सरोज खान के साथ एक पुरानी फोटो शेयर की और उनके साथ अपनी पहली मुलाकात का किस्सा शेयर किया, जो करीब 27 साल पुराना है। शिल्पा शेट्टी ने लिखा, 'एक लेजेंड हमें छोड़ कर चली गईं। मैं वो पल नहीं भूल सकती जब पहली बार आपसे मिली थी। आप 'किताबे' (बाजीगर) को कोरियोग्राफ करने आईं थीं और मैं रोने लगी थी (मैं आपके काम की बड़ी फैन थी)। मैं यकीन नहीं कर पा रही थी कि आप सच में मेरे सामने खड़ी थीं। फिर आया 'चुराके दिल मेरा' जो मेरे करियर में मील का पत्थर साबित हुआ... और भी बहुत सारे। आपने बहुत ऊंचा बेंचमार्क सेट किया था, आपने मुझे सिखाया कि कैसे एक्सप्रेस करना है। किसी ने महिलाओं पर आपकी तरह काम नहीं किया। आप बेस्ट थीं। मैं आपको याद करूंगी। चुराके दिल मेरा सरोज जी चलीं। भगवान आपकी आत्मा को शांति दे, मास्टरजी। इस अपूरणीय क्षति ke  लिए परिवार को ताकत और प्यार।'

इन सेलेब्स ने भी दी श्रद्धांजलि

सरोज खान के निधन पर शोक जताते हुए अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित, काजोल, करीना कपूर खान, अक्षय कुमार, अनुपम खेर, मलाइका अरोड़ा, रितेश देशमुख, जेनिलिया डिसूजा, सोहा अली खान और कुणाल खेमू समेत तमाम सेलेब्स ने श्रद्धांजलि दी।

2 हजार गानों को किया कोरियोग्राफ

मालूम हो कि सरोज खान ने बॉलीवुड में करीब 2 हजार गानों को कोरियोग्राफ किया जिनमें से कई सुपरहिट साबित हुए। माधुरी दीक्षित और दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी का करियर बनाने का श्रेय सरोज खान को ही जाता है।

बता दें कि सरोज खान का निधन शुक्रवार (3 जुलाई) को कार्डियक अरेस्ट के चलते हुए। कुछ दिनों पहले उनकी तबीयत खराब होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां आज उन्होंने आखिरी सांस ली।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।