लाइव टीवी

Hrithik Roshan Krrish 4: सामने आई कृष 4 को लेकर प्‍लान‍िंग, डबल रोल से भी बढ़कर होगा ऋतिक रोशन का रोल

will Hrithik Roshan play four different characters in Krrish 4
मेधा चावला | SENIOR ASSOCIATE EDITOR
Updated Jul 23, 2020 | 11:39 IST

Hrithik Roshan In Krrish4 : ऋतिक रोशन की कृष 4 को लेकर दर्शक उत्‍सुक हैं। अब खबर आ रही है क‍ि इस फ‍िल्‍म में डबल रोल की जगह 4 अलग अलग क‍िरदार न‍िभाएंगे।

Loading ...
will Hrithik Roshan play four different characters in Krrish 4will Hrithik Roshan play four different characters in Krrish 4
तस्वीर साभार:&nbspInstagram
Hrithik Roshan, ऋतिक रोशन
मुख्य बातें
  • ऋतिक रोशन की कृष के तीन भाग र‍िलीज हो गए हैं
  • चौथे भाग के ल‍िए राकेश रोशन का कहना है क‍ि अभी स्‍क्र‍िप्‍ट पर काम चल रहा है
  • वहीं र‍िपोर्ट्स कह रही हैं क‍ि ऋतिक रोशन को लेकर फ‍िल्‍म का काम काफी आगे बढ़ चुका है

पिछले साल दो बड़ी हिट फिल्में, सुपर 30 और वॉर, देने के बाद अभी तक ऋतिक रोशन ने अपनी अगली किसी फिल्म की घोषणा नहीं की है लेकिन सूत्रों की मानें तो ऋतिक अपनी फिल्म कृष के चौथे भाग पर काम कर रहे हैं।

पिछली फिल्मों मे ऋतिक ने दो किरदार निभाए थे एक पिता रोहित का दूसरा बेटे कृष का, लेकिन इस बार सब बदला नजर आएगा।

हर तरीके से ग्रैंड होगी फ‍िल्‍म
प‍िंकवि‍ला की एक खास र‍िपोर्ट के मुताब‍िक, सूत्र बताते हैं कि कृष-4 में ऋतिक रोशन एक नहीं बल्कि चार-चार भूमिकाएं निभाने वाले हैं। इस फिल्म हर तरीके से ग्रैंड बनाने पर काम चल रहा है, जिसे देखकर दर्शकों की आंखें खुली रह जाएं। इस फिल्म में एक किरदार कृष का होगा जो अपने पिता रोहित को जिंदा वापस लाएगा, एक किरदार जादू को भी वापस लाएगा और बाकी के दो किरदारों को डायरेक्टर राकेश रोशन ने अभी उजागर नहीं किया है।

सूत्रों की मानें तो स्क्रिप्ट का लगभग काम पूरा हो गया है और कृष 4 में ऋतिक को हर लिहाज से बड़ा सुपरहीरो बनाने पर काम क‍िया जा रहा है। हालांकि मुख्य महिला किरदार का भी रोल काफी दमदार है।

क्‍या कहते हैं राकेश रोशन
हालांक‍ि राकेश रोशन का अभी यही कहना है क‍ि स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है। जबक‍ि प‍िंकव‍िला की र‍िपोर्ट का दावा है कि स्क्रिप्ट और प्री प्रोडक्शन का काम पूरा हो गया है लेकिन कोरोनावायरस के चलते लगे प्रतिबंधों के कारण शूटिंग का काम रुका हुआ है।

व‍िदेश में शूट‍िंग का इंतजार 
राकेश रोशन इस फिल्म के एक हिस्से को विदेश में कहीं शूट करना चाहते हैं लेकिन इस वक्त उन्हें इसकी परम‍िशन नहीं मिल रही जिस वजह से उन्हें इंतजार करना पड़ रहा है। अब देखना यह होगा कि ये फिल्म बड़े पर्दे पर कब रिलीज होगी।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।