- ब्रांड के नाम पर बने ये आइटम सॉन्ग हुए फेमस
- बॉलीवुड पर छाए झंडू बाम और फेविकोल जैसे आइटम सॉन्ग
- लोगों की जुबां पर चढ़े हैं ये आइटम सॉन्ग
Bollywood Hindi Song: बॉलीवुड फिल्में गानों के बिना अधूरी है। खुशी का सीन हो, ब्रेकअप का, धोखे का या शादी का, हर सीन में आपको एक गाना जरूर देखने को मिलेगा। कुछ फिल्में तो ऐसी भी होती हैं, जो सिर्फ गाने के कारण हिट होती हैं। यानी बॉलीवुड फिल्मों में गानों का अहम रोल होता है। आजकल गानों में नदी, झरने, पहाड़, आंखे, कंगन आदि जैसे शब्दों की जगह बड़े-बड़े ब्रांड या चर्चा में रहने वाले शब्दों का ज्यादा इस्तेमाल होता है।
बॉलीवुड के गाने में अगर ब्रांड की बात करें तो दो गाने सबसे पहले जहन में आते हैं। पहला झंडू बाम और दूसरा फेविकोल से। ये दोनों आइटम सॉन्ग जबरदस्त हिट रहे। क्योंकि इन गानों में ऐसे जाने माने ब्रांड्स के नाम आ जाते हैं जो बच्चे-बच्चे की जुबां पर होते हैं इसलिए ये गाना हिट हो गया। सिर्फ ब्रांड ही नहीं बल्कि ऐसे कई गाने हैं, जिनमें ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया जाता है जो हम अक्सर सुनते हैं।
झंडू बाम गाना
सलमान खान की फिल्म दंबग का आइटम सॉन्ग 'झंडू बाम' जबरदस्त हिट रहा।मु्न्नी बदनाम हुई डार्लिंग तेरे लिए, ले झंडू बाम हुई डार्लिंग तेरे लिए ... गाने में दर्शक सीट से उठकर नाचने पर मजबूर हो गए। आपको बता दें कि झंडू बाम इमामी कंपनी का एक ब्रांड है, जिसे इस गाने में इस्तेमाल किया गया।
Also Read: मलाइका अरोड़ा ने आइटम नंबर का किया बचाव, कहा- 'ये फिल्मों में भरते हैं रंग, अच्छा लगता है लोगों की चाहत बनना'
फेविकोल से
करीना कपूर का पॉपुलर सॉन्ग 'फेविकॉल से' उनके डिमांडिंग सॉन्ग में से एक है। इस आइटम नंबर ने भी खूब रिकॉर्ड बनाएं।
ये भी हैं कुछ हिट आइटम सॉन्ग
इसके अलावा भी बॉलीवुड में कई गाने हैं जिनमें पॉपुलर शब्दों का इस्तेमाल कर उन्हें हिट बनाने की कोशिश की जाती है।देवदास का सॉन्ग हमपे ये किसने 'हरा रंग' डाला, हनी सिंह का चार बोतल 'वोडका' और आर राजकुमार का गाना 'साड़ी के फॉल से' में इसी तरह के शब्दों का इस्तेमाल किया गया। हालांकि ये किसी ब्रांड या कंपनी के तो नहीं हैं, लेकिन जब गाने के साथ इनका इस्तेमाल किया गया तो फिल्मी गानों में नया फ्लेवर जरूर देखने को मिला।